|
फिर से होगी भागलपुर दंगों की जाँच | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि भागलपुर में 1989 में हुए सांप्रदायिक दंगों के मामले की फिर से जाँच कराई जाएगी. शुक्रवार को मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिए जाने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पूरे मामले की फिर से जाँच करने की ज़रूरत है. उन्होंने कहा, "दंगापीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए, उनके पुनर्वास के लिए जाँच का फिर से होना ज़रूरी है. जो मुक़दमे हुए उनकी भी जाँच ठीक तरह से नहीं हुई. 27 ऐसे मामले थे जिनमें सबूत होने के बावजूद केस पूरे मान लिए गए थे." मामले की जाँच के लिए हाईकोर्ट के किसी पूर्व न्यायाधीश को नियुक्त किया जाएगा. जाँच समिति एक सदस्यीय ही होगी. ग़ौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए के तमाम नेता इस बात को बार-बार कहते रहे हैं कि भागलपुर दंगों की जाँच फिर से कराई जाएगी. दंगे इससे पहले की राजद सरकार पर एनडीए के नेताओं द्वारा यह आरोप लगाया जाता रहा है कि जातीय राजनीति के कारण कई दंगाइयों को बचाया गया जबकि कई दंगापीड़ित न्याय पाने से वंचित रह गए थे. भागलपुर दंगे रामशिलापूजन के एक जूलूस पर हुए कथित हमले के बाद 24 अक्तूबर 1989 को भड़के थे. भागलपुर में दंगों की शुरुआत ततारपुर में एक जुलूस पर हमले के बाद शुरु हुए थे. इन दंगों के बाद पुलिस ने कुल 866 नामजद मामले दर्ज किए थे और अब तक 43 मामलों में 274 लोगों को दोषी पाया गया है और सज़ा सुनाई गई है. 557 मामलों में अंतिम प्रतिवेदन दिया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें बेस्ट बेकरी कांड में नौ को उम्र क़ैद24 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस गुजरात में 16 सौ मामले फिर खुलेंगे08 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस 1984 के दंगों की जाँच सीबीआई करेगी28 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस मऊ में सांप्रदायिक दंगे, एक की मौत14 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस राजस्थान के नगर में सांप्रदायिक हिंसा08 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस भागलपुर दंगा मामले में 10 को उम्र क़ैद12 मई, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||