|
राजस्थान के नगर में सांप्रदायिक हिंसा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजस्थान के भीलवाड़ा ज़िले के मंडल नगर में सांप्रदायिक दंगा भड़का है जिसमें एक व्यक्ति मारा गया है और कई अन्य घायल हुए हैं. मंडल नगर में स्थिति तनावपूर्ण है और वहाँ कर्फ़्यू लगा दिया गया है. एक धार्मिक जुलूस के दौरान वहाँ हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच झड़पे हुई हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गोपाल सिंह का कहना था कि जब भीड़ ने तोड़-फोड़ करनी शुरु की तो कर्फ़्यू लगाना पड़ा. बीबीसी संवाददाता के अनुसार जब झड़प के बाद तोड़-फोड़ हुई तो पुलिस ने पहले आँसू गैस छोड़ी. पुलिक के अनुसार भीड़ ने छह दुकानों को आग लगाने की कोशिश की और पथराव भी किया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मंडल नगर में पहुँच गए हैं और अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं. पिछले दस दिन में राजस्थान में ये दूसरा नगर है जहाँ सांप्रदायिक हिंसा के कारण कर्फ़्यू लगाना पड़ा है. वहाँ मुसलमानों ने आरोप लगाया है कि कट्टरपंथी हिंदू संगठनों के आहवान के बाद उनका बहिष्कार किया जा रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||