|
इस्लामाबाद में पाबंदी के बावजूद प्रदर्शन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में सरकार की तरफ़ से लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद हज़रत मोहम्मद के कार्टूनों के प्रकाशन के विरोध में छिटपुट प्रदर्शन हुए हैं. प्रदर्शन ना होने देने के लिए सुरक्षाबलों ने एक तरह से पूरे शहर को बंद कर रखा था. लेकिन इसके बावजूद सैकड़ों प्रदर्शनकारी बाहर निकले जिनको तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हवाई फ़ायर किए. पाकिस्तान में इस्लामी पार्टियों के गठबंधन मुत्ताहिदा मजलिसे अमल के नेताओं ने कुछ यूरोपीय देशों में कार्टूनों के प्रकाशन के विरोध के लिए रैली निकालने की घोषणा की थी. रैली के कई आयोजकों को हिरासत में लिया गया है जिनमें जमाते इस्लामी के नेता काज़ी हुसैन अहमद भी शामिल हैं. पाकिस्तान में गत सप्ताह कार्टूनों के विरोध में भारी प्रदर्शन हुए थे और इस दौरान हुई हिंसा में पाँच लोगों की मौत भी हो गई थी. डेनमार्क ने शुक्रवार को इस्लामाबाद में अपने दूतावास को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया था. कार्टून सबसे पहले पिछले साल डेनमार्क के एक समाचारपत्र में प्रकाशित हुए थे. पाकिस्तान ने भी डेनमार्क से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है. इस्लामाबाद से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि कार्टून विरोधी प्रदर्शन अब अमरीका और पश्चिमी देशों के प्रति नाराज़गी और राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के विरोध का रूप लेता जा रहा है. संवाददाता के अनुसार ये प्रदर्शन मुशर्रफ़ और उनकी अमरीका समर्थक नीति के लिए एक चुनौती बन चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें लखनऊ में प्रदर्शन, लाखों शामिल19 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस डेनमार्क के कार्टूनिस्ट को अफ़सोस नहीं19 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना नाइजीरिया में 16 की मौत18 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना हाफिज़ मोहम्मद सईद नज़रबंद17 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में डेनमार्क दूतावास बंद17 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कार्टूनिस्ट के सिर पर दस लाख डॉलर17 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस हिंसक प्रदर्शन में दो लोग मारे गए14 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||