BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 18 फ़रवरी, 2006 को 17:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चार दशक बाद जुड़े रिश्तों के तार

थार एक्सप्रेस का स्वागत
माहौल में किसी उत्सव से कम जोश नहीं था
किसी रेल सेवा का शुरू होना क्या बड़ी बात है? फिर वो भारत और पाकिस्तान के बीच ही क्यों न हो? फिर ये कोई पहला संपर्क सूत्र तो था नहीं.

मगर मुनाबाव-खोखरापार रेल संपर्क शुरू होने पर जो देखा और महसूस किया उसने एक बार फिर याद दिलाया कि लोग उम्मीद से ख़ाली कभी नहीं होंगे.

17 तारीख की रात साढ़े ग्यारह बजे जोधपुर स्टेशन से थार एक्सप्रेस भारतीय यात्रियों को लेकर रवाना हुई और प्लेटफार्म तो ऐसे खचाखच भरा था, ऐसा माहौल था कि शायद उन पर विश्वास करने के लिए उन्हें देखना ज़रूरी हो.

हर चेहरा खुशी से दमकता हुआ, आँखें नम और जैसे पुराने एलबम की पुरानी तस्वीर देखते हुए पूरा बीता वक्त, जिया हुआ वक़्त फिर साँस लेने लगा हो.

मेरे लिए हर व्यक्ति के पास कहानी थी. राजस्थान और पाकिस्तान के सिंध प्रांत के. शायद हर परिवार एक टूटा हुआ परिवार मिलेगा.

80 साल की नान्जी 18 साल बाद उमरकोट के अपने मायके जाने की बात से खुशी से पागल हुई जा रही थी. मैंने कहा अम्मा कुछ उमरकोट के गीत सुनाओ तो शुरू होते ही फूट-फूट कर रोने लगी.

पाकिस्तान की तरफ से आई थार एक्सप्रेस में शाहिदा बेगम 16 साल बाद अपने माँ-बाप से मिलने आ रही थीं.

जिस दूरी को तय करने में अब तक उन्हें लंबा सफर करना पड़ता था अब बस, रेल संपर्क से कुछ घंटों और कम रूपयों में हो पाएगा.

दुपट्टे से अपने आँखों को बार-बार पोंछती अपने छह बच्चों के साथ अपने मायके आगरा जल्दी-जल्दी पहुँचना चाहती हैं.

राजनीति की शब्दावली, राजनेताओं के आपसी दाँवपेंच, भारत पाकिस्तान की सीमाएँ.. ये सब बातें इन लोगों के लिए बेमानी हैं, इनकी तो एक ही तमन्ना है कि टूटे परिवारों और बीते कल से उनका रिश्ता फिर से जुड़े.

इससे जुड़ी ख़बरें
सीमापार के ठाकुरों की अनूठी शान
11 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
लाहौर से चली बस अमृतसर पहुँची
20 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
बस सेवा के लिए कड़ी सुरक्षा
06 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस
दोनों कश्मीर को एक करने का ख्वाब
06 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस
रेल सेवा शुरू करने पर भारत-पाक राज़ी
03 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
भारत और पाकिस्तान के बीच रेल सेवा
14 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस
समझौता एक्सप्रेस का सफ़र
18 दिसंबर, 2003 | भारत और पड़ोस
समझौता एक्सप्रेस 15 जनवरी से चलेगी
19 दिसंबर, 2003 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>