|
स्टिंग ऑपरेशन के बाद विधायक निलंबित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के उत्तर प्रदेश में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने अपने एक विधायक को एक टेलीविज़न चैनल पर कथित रूप से रिश्वत लेते हुए दिखाए जाने के बाद पार्टी से निलंबित कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष केसरीनाथ त्रिपाठी ने कहा है कि पार्टी इस मामले की जाँच कराएगी. लेकिन इसके साथ ही त्रिपाठी ने राज्य के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से भी कहा है कि वह अपने उन दो मंत्रियों को बर्ख़ास्त करें जिन्हें उसी टेलीविज़न के कार्यक्रम में नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल दिखाया गया है. भारत के समाचार चैनल आईबीएन-सीएनएन ने समाजवादी पार्टी के एक मंत्री को नशीले पदार्थों की तस्करी में मदद के बदले धन लेने की बात करते हुए दिखाया गया है. यह मंत्री बातचीत में यह भी बताता है कि एक अन्य मंत्री नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए जाना जाता है. इस मंत्री को सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का पुत्र बताया गया है. टेलीविज़न चैनल ने विपक्षी बहुजन समाज पार्टी के एक विधायक को भी हवाला के लिए धन लेते हुए दिखाया है. यह विधायक कथित रूप से यह भी कहते हुए दिखाया गया है कि पार्टी अध्यक्ष मायावती चुनावों में टिकट देने के लिए भारी धन लेती हैं. मायावती ने इस विधायक के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है लेकिन समाजवादी पार्टी ने इस मामले पर अभी कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है. हालाँकि राज्य विधान सभा का सत्र चल रहा है और यह मामला विधान मंडल में बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें सीधे प्रसारण से तनाव और उत्तेजना12 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस राज बब्बर समाजवादी पार्टी से निलंबित08 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस राज बब्बर संसदीय दल से निलंबित07 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस स्पीकर ने नोटिस को 'ग़ैरज़रूरी' बताया04 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस रिश्वत मामले से जुड़े सांसद बर्ख़ास्त23 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस सांसदों के निष्कासन की सिफ़ारिश22 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस भाजपा सांसद राज्यसभा से निलंबित13 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस सवाल पूछने के लिए सांसदों ने घूस ली?12 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||