BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 07 फ़रवरी, 2006 को 09:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राज बब्बर संसदीय दल से निलंबित
राज बब्बर
राज बब्बर उत्तर प्रदेश के आगरा से दो बार सांसद रह चुके हैं
समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी के बाद पार्टी के सांसद राज बब्बर को पार्टी संसदीय दल से निलंबित कर दिया गया है.

उनके ख़िलाफ़ पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाते हुए पार्टी ने उनके ख़िलाफ़ मामले की जाँच के लिए एक तीन सदस्यीय समिति बना दी है.

राज बब्बर ने इस फ़ैसले को स्वीकार करते हुए कहा है कि वे सड़क पर उतरने को तैयार हैं.

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से आगरा से समाजवादी पार्टी (एसपी) सांसद राज बब्बर ने अमर सिंह के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलते हुए कहा था कि अमर सिंह पार्टी को नुक़सान पहुँचा रहे हैं.

उन्होंने सार्वजनिक रुप से अमर सिंह की पार्टी के लिए उपयोगिता पूछते हुए आरोप लगाया था कि वे मुलायम सिंह को कार्यकर्ताओं से दूर कर रहे हैं और पार्टी में कार्पोरेट समाजवाद ला रहे हैं.

कार्रवाई

इस तरह के बयानों के बाद राज बब्बर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की अपेक्षा की ही जा रही थी. और मंगलवार को कार्रवाई हो गई. उन्होंने ख़ुद इस्तीफ़ा देने से इनकार कर दिया था.

अमर सिंह
विवादों में रहे नेता अमर सिंह पार्टी के प्रवक्ता भी हैं

मंगलवार को पार्टी संसदीय दल ने नेता रामगोपाल यादव ने अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए उन्हें संसदीय दल से निलंबित करने की सूचना दी है.

उन्होंने अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि पार्टी के मुख्य सचेतक मोहन सिंह की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है जो इस मामले की जाँच करेगी.

उस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज बब्बर ने कहा, "समाजवादी पार्टी ने मुझे संसदीय मामलों से हटाकर सड़क पर उतरने का आदेश दिया है और मैं इसे ख़ुशी से स्वीकार करता हूँ."

उन्होंने कहा है कि वे इस जाँच में पूरा सहयोग देंगे.

राज बब्बर पहले राज्य सभा के सदस्य थे लेकिन 1999 में उन्होंने आगरा से चुनाव लड़ा और फिर 2004 में दूसरी बार चुनाव लड़कर चौदहवीं लोकसभा के सदस्य बने.

इससे जुड़ी ख़बरें
चुनाव से पहले की क़वायद शुरू
12 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मेरे साथ बहुत बुरा बर्ताव हुआ: अमर
29 जुलाई, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>