|
राज बब्बर संसदीय दल से निलंबित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी के बाद पार्टी के सांसद राज बब्बर को पार्टी संसदीय दल से निलंबित कर दिया गया है. उनके ख़िलाफ़ पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाते हुए पार्टी ने उनके ख़िलाफ़ मामले की जाँच के लिए एक तीन सदस्यीय समिति बना दी है. राज बब्बर ने इस फ़ैसले को स्वीकार करते हुए कहा है कि वे सड़क पर उतरने को तैयार हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से आगरा से समाजवादी पार्टी (एसपी) सांसद राज बब्बर ने अमर सिंह के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलते हुए कहा था कि अमर सिंह पार्टी को नुक़सान पहुँचा रहे हैं. उन्होंने सार्वजनिक रुप से अमर सिंह की पार्टी के लिए उपयोगिता पूछते हुए आरोप लगाया था कि वे मुलायम सिंह को कार्यकर्ताओं से दूर कर रहे हैं और पार्टी में कार्पोरेट समाजवाद ला रहे हैं. कार्रवाई इस तरह के बयानों के बाद राज बब्बर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की अपेक्षा की ही जा रही थी. और मंगलवार को कार्रवाई हो गई. उन्होंने ख़ुद इस्तीफ़ा देने से इनकार कर दिया था.
मंगलवार को पार्टी संसदीय दल ने नेता रामगोपाल यादव ने अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए उन्हें संसदीय दल से निलंबित करने की सूचना दी है. उन्होंने अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि पार्टी के मुख्य सचेतक मोहन सिंह की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है जो इस मामले की जाँच करेगी. उस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज बब्बर ने कहा, "समाजवादी पार्टी ने मुझे संसदीय मामलों से हटाकर सड़क पर उतरने का आदेश दिया है और मैं इसे ख़ुशी से स्वीकार करता हूँ." उन्होंने कहा है कि वे इस जाँच में पूरा सहयोग देंगे. राज बब्बर पहले राज्य सभा के सदस्य थे लेकिन 1999 में उन्होंने आगरा से चुनाव लड़ा और फिर 2004 में दूसरी बार चुनाव लड़कर चौदहवीं लोकसभा के सदस्य बने. | इससे जुड़ी ख़बरें सपा और कांग्रेस के तल्ख़ होते रिश्ते12 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस फ़ोन टैपिंग पर अमर सिंह सुप्रीम कोर्ट में09 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस चुनाव से पहले की क़वायद शुरू12 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस मेरे साथ बहुत बुरा बर्ताव हुआ: अमर29 जुलाई, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||