|
एयर सहारा की कई उड़ानें रद्द | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में एयर सहारा के कई पायलट छुट्टी पर चले गए हैं जिसके कारण 12 घरेलु उड़ाने रद्द कर दी गई हैं. समाचार एजेंसियों के अनुसार रविवार सुबह अचानक ही पायलट छुट्टी पर चले गए. अधिकतर यात्रियों को जेट एयरवेज़ की उड़ानों पर जगह दी गई लेकिन कुछ यात्री काफ़ी परेशान नज़र आए. जिन उड़ानों को रद्द किया गया है उनमें राजधानी दिल्ली से मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, कोची, जयपुर और गुवहाटी की उड़ानें शामिल हैं. एयर सहारा में सूत्रों ने बीबीसी को बताया है कि उनके सिर्फ़ 12 पायलट छुट्टी पर गए हैं और इसलिए इतनी ही उड़ाने रद्द करनी पड़ी हैं. सूत्रों के अनुसार बेहतर वेतनमानों के लिए दबाव बनाने के लिए पायलटों ने छुट्टी ली है लेकिन आशा है कि इस मामले को जल्दी ही सुलझा लिया जाएगा. हाल में भारत की सबसे बड़ी निजी विमान कंपनी जेट एयरवेज़ ने सहारा एयरलाइंस को लगभग 23 अरब रुपए नक़द में ख़रीदने का सौदा किया है. भारतीय विमानन के इतिहास में अब तक का यह सबसे बड़ा सौदा है. लेकिन सहारा एयरलाइंस के पायलटों में इस सौदे के बाद अपने वितन इत्यादि को लेकर नाराज़गी है और इस मुद्दे पर उनकी प्रबंधन से बातचीत भी चल रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत से अमरीका के लिए नई उड़ानें14 अप्रैल, 2005 | कारोबार भारत में सस्ती विमान सेवा की होड़09 मई, 2005 | कारोबार इंडियन एयरलाइंस नहीं केवल इंडियन07 दिसंबर, 2005 | कारोबार सियाचिन तक पहुँची निजी एयरलाइंस15 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस भारत ब्रिटेन के बीच उड़ानें बढ़ेंगी13 अप्रैल, 2005 | कारोबार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||