BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 09 फ़रवरी, 2006 को 14:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बीबीसी-बॉलीवुड एड्स पर साथ-साथ
बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ट्रस्ट की पहल
बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ट्रस्ट ने बॉलीवुड के साथ एड्स के ख़िलाफ़ पहल की है
बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ट्रस्ट ने भारत में एचआईवी और एड्स के ख़िलाफ़ बॉलीवुड के साथ मिलकर एक जागरूकता अभियान छेड़ा है.

उसने अपने अभियान के लिए राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, बॉलीवुड और दूरदर्शन से हाथ मिलाया है और ‘हाथ से हाथ मिला’ नामक कार्यक्रम तैयार किया है. इस कार्यक्रम का आकर्षक पहलू फ़िल्मी सितारे हैं जो इससे जुड़े हुए हैं.

फ़िल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इसमें से एक हैं. गुरुवार को उन्होंने इस अभियान के बारे में मीडिया को जानकारी दी.

शिल्पा शेट्टी का कहना था,'' यह एचआईवी और एड्स के ख़िलाफ़ बेहद अच्छा अभियान है. मुझे इसमें शामिल होने पर गर्व है.''

 मैं चाहती हैं कि इस अभियान को आगे बढ़ाया जाए. मेरी पूरी सहानुभूति उन लोगों के साथ हैं जो एचआईवी और एड्स से पीड़ित हैं
शिल्पा शेट्टी, फ़िल्म अभिनेत्री

उनका कहना था,'' मैं चाहती हैं कि इस अभियान को आगे बढ़ाया जाए. मेरी पूरी सहानुभूति उन लोगों के साथ हैं जो एचआईवी और एड्स से पीड़ित हैं.''

बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ट्रस्ट पर दूरदर्शन के सहयोग से 'हाथ से हाथ मिला' कार्यक्रम तैयार किया है जो हर सप्ताह प्रसारित होगा.

ट्रस्ट इस विषय से संबंधित एक और कार्यक्रम 'जासूस विजय' तैयार करता है और यह भी दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाता है.

अभियान

बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ट्रस्ट के भारत में निदेशक एंड्र्यू वाइटहेड ने कहा कि भारत में फ़िल्मी सितारे लाखों लोगों के लिए आदर्श हैं. हम चाहते हैं कि उनकी मौजूदगी की वजह से कार्यक्रम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचे और उन्हें जागरूक बनाया जा सके.

इस अभियान को ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय विकास विभाग भी सहयोग प्रदान कर रहा है.

इस अभियान में फ़िल्म अभिनेता विवेक ओबरॉय, दिया मिर्जा और रवीना टंडन भी सहयोग दे रहे हैं.

भविष्य में तब्बू, फरदीन ख़ान, जॉन अब्राहम, बिपाशा बसु, अभिषेक बच्चन और सुनील शेट्टी भी बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ट्रस्ट के कार्यक्रमों में सहयोग करेंगे.

ट्रस्ट का कहना है कि ऐसा अनुमान है कि 2002 में जब इस परियोजना की शुरुआत हुई थी तब से अब तक लगभग 25 करोड़ दर्शकों ने बीबीसी ट्रस्ट के किसी न किसी कार्यक्रम को देखा है.

रेवती की फ़िल्म फिर मिलेंगेएड्स पर नयी फ़िल्म
एड्स पर रेवती की फ़िल्म में कई जाने-माने कलाकार काम कर रहे हैं.
करमजीत बल्लागनएड्स पर बनी फ़िल्म
एक महिला ने एड्स के ख़तरे से जागरूक करने के लिए नया क़दम उठाया.
इससे जुड़ी ख़बरें
भारत में बढ़ा एड्स का ख़तरा
21 नवंबर, 2005 | विज्ञान
गाँवों में एड्स फैलने पर चिंता
30 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
एड्स दिवस पर संयुक्त राष्ट्र की अपील
01 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
'सेक्स पर चर्चा की झिझक दूर हो'
01 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>