|
एड्स पर फ़िल्म में बॉलीवुड के स्टार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री एड्स जैसे गंभीर विषय को लेकर गाहे-बगाहे फ़िल्म तो बनाती रही है लेकिन शायद यह पहला ऐसा मौक़ा है जब इस विषय पर बन रही फ़िल्म में मुख्यधारा के कलाकार काम कर रहे हों. दक्षिण भारत की जानी-मानी अभिनेत्री रेवती एड्स विषय पर एक फ़िल्म बना रहीं हैं फिर मिलेंगे और इसमें काम कर रहे हैं- सलमान ख़ान, अभिषेक बच्चन और शिल्पा शेट्टी. बीबीसी हिंदी के साथ विशेष बातचीत में रेवती ने स्वीकार किया कि इस तरह की फ़िल्म में अपने मनचाहे कलाकारों से काम करवाना काफ़ी मुश्किल होता है और उन्हें भी ऐसी मुश्किलों से दो-चार होना पड़ा. रेवती ने बताया कि उन्होंने भूमिका के लिए मुख्यधारा फ़िल्मों के कई कलाकारों से संपर्क किया था लेकिन इस भूमिका को लेकर उनके सामने कुछ समस्याएँ थी. प्रशंसा शिल्पा शेट्टी और अभिषेक बच्चन की प्रशंसा करते हुए रेवती ने कहा, "शिल्पा वो पहली कलाकार थीं जिन्होंने कहानी सुनने के बाद फ़िल्म के लिए तुरंत हाँ कर दी." रेवती ने अभिषेक बच्चन की भी जम कर प्रशंसा की और कहा कि अभिषेक ने भी एक झटके में ही फ़िल्म में काम करने के लिए अपनी सहमति दे दी थी. लेकिन सबसे ज़्यादा रेवती को मुश्किल आई एड्स के रोगी की भूमिका के लिए कलाकार के चयन को लेकर. रेवती ने बीबीसी हिंदी के साथ बातचीत में यह भी स्वीकार किया कि ऐसी फ़िल्में बनाने में कई तरह की मुश्किलें पेश आती हैं. उन्होंने सालों पुरानी राजेश खन्ना की आनंद फ़िल्म का ज़िक्र भी किया जिसमें उस समय की ख़तरनाक बीमारी कैंसर को कहानी का आधार बनाया गया था. रेवती ख़ुश हैं कि उनकी फ़िल्म से सलमान ख़ान, अभिषेक और शिल्पा शेट्टी जैसे कलाकारों जुड़े हैं. उनका कहना है कि जब फ़िल्म में ऐसे कलाकार हों तो उसका उद्देश्य भी पूरा होता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||