BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 08 दिसंबर, 2003 को 17:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एड्स का एहसास दिलाने के लिए फ़िल्म
करमजीत बल्लागन
करमजीत का मानना है कि फ़िल्म जागरूकता लाएगी

एशिया में एड्स के बढ़ते ख़तरे से चिंतित ब्रिटेन की एक स्वास्थ्यकर्मी ने इस बारे में जागरूकता लाने के लिए एक ऐसा तरीक़ा सोचा जो लोगों को सचमुच प्रभावित कर सके.

उन्होंने इस विषय पर एक फ़ीचर फ़िल्म ही बना डाली.

करमजीत बल्लागन की फ़िल्म 'एक पल' भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के गाँवों में दिखाए जाने की योजना है.

फ़िल्म पूरी तरह बॉलीवुड की शैली में बनी है. यानी गाने, प्रेम, रोना-धोना-सभी कुछ.

करमजीत का कहना है कि उन्होंने देखा कि बर्मिंघम में एशियाई समुदाय के लोग एचआईवी और एड्स के ख़तरे से काफ़ी हद तक अनजान हैं.

पूरी उपेक्षा

 लोग बैठकों में जाने से शर्मिंदगी महसूस करते हैं और उनके आध्यात्मिक नेता उनसे कहते हैं कि उन्हें घबराने की ज़रूरत नहीं

करमजीत बल्लागन

सम्मेलनों, बैठकों और पर्चे बाँटने से स्थानीय समुदाय, ख़ास तौर पर महिलाओं को कोई ख़ास फ़र्क़ नहीं पड़ रहा था.

तो करमजीत ने सोचा कि एक ही तरीक़ा है जिससे लोगों की आँखें खुल सकती हैं और वह है बॉलीवुड स्टाइल की कोई फ़िल्म.

करमजीत कहती हैं, "एशियाई इस बात को मानने को तैयार ही नहीं थे कि एचआईवी उन्हें भी प्रभावित कर सकता है. मुझे चिंता थी कि उनका भी अफ़्रीका जैसा हश्र न हो".

"भारत में आँकड़े तेज़ी से बढ़ रहे हैं और जल्दी ही कोई कार्रवाई ज़रूरी है".

एड्स रोगी
एड्स के ख़तरे को बहुत से लोग समझना ही नहीं चाहते

करमजीत का कहना है, "लोग बैठकों में जाने से शर्मिंदगी महसूस करते हैं और उनके आध्यात्मिक नेता उनसे कहते हैं कि उन्हें घबराने की ज़रूरत नहीं है. यह समस्या उनके आड़े नहीं आएगी".

करमजीत और उनकी टीम ने सोचा कि फ़िल्म की ओर लोगों का ध्यान ज़रूर जाएगा और यह एक कारगर माध्यम साबित हो सकता है.

फ़िल्म में भारतीय टेलीविज़न के कई प्रमुख अभिनेता और अभिनेत्रियों ने काम किया है और उनमें से अधिकतर ने इसके लिए कोई पैसे नहीं लिए.

मशहूर गायक कुमार शानू ने इसका साउंड ट्रैक रिकॉर्ड किया है.

करमजीत कहती हैं कि यह फ़िल्म जब बर्मिंघम में दिखाई गई तो लोगों ने इसे बड़े ध्यान से देखा और वे प्रभावित भी नज़र आए.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>