|
नेपाल में विरोध प्रदर्शन और हिंसा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में लोकतांत्रिक सरकार को बर्ख़ास्त करने की वर्षगाँठ पर राजधानी काठमांडू सहित देशभर में प्रदर्शन हुए. नेपाल नरेश ने ठीक एक साल पहले सरकार को बर्ख़ास्त कर सत्ता अपने हाथ में ले ली थी. इस बीच ख़बर है कि पालपा ज़िला मुख्यालय पर हमला करके माओवादियों ने कई लोगों की हत्या कर दी है और ज़िलाधिकारी समेत कई लोगों को बंधक बना लिया है. पुलिस ने देशभर में लोकतंत्र समर्थकों की गिरफ़्तार किया. गिरफ़्तारी देने वालों में पत्रकार, शिक्षक और दूसरे ग़ैर राजनीतिक संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हैं. नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की जनमुक्ति सेना के एक कमांडर प्रभाकर शर्मा का कहना है कि उनके साथियों ने पार्टी के निर्देश पर ज़िला मुख्यालय और सेना के कैंप पर हमला किया. प्रभाकर शर्मा का कहना है कि हमले में शाही सेना और पुलिस के 45 लोग मारे गए हैं. इनके अलावा तीन सैनिक, 20 पुलिस प्रहरी और ज़िलाधिकारी को बंधक बना लिया गया है. दावा प्रभाकर शर्मा का कहना है कि यह हमला नेपाल नरेश के शासन को चुनौती देने के लिए किया गया है. दूसरी ओर राजधानी काठमांडू में सेना के एक प्रवक्ता ने कहा है कि इस हमले में 11 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं और चार माओवादियों के भी शव बरामद हुए हैं. सेना का कहना है कि हताहतों में माओवादियों की संख्या ज़्यादा हो सकती है. इधर नेपाली कांग्रेस और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी समेत सात प्रमुख विपक्षी दलों के आह्वान पर देशभर में बुधवार को काला दिवस मनाया गयाय प्रशासन ने कई शहरों में कर्फ़्यू जैसी स्थिति पैदा करके प्रदर्शन को नाकाम करने की कोशिश की. फिर भी दिनभर विरोध प्रदर्श और गिरफ़्तारियों का सिलसिला चलता रहा. नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र ने बुधवार सुबह टेलीविज़न पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए यह आश्वासन दिया था कि वे अगले साल तक संसदीय चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. नेपाल नरेश ने एक साल में स्थिति में सुधार का दावा करते हुए आठ फरवरी को प्रस्तावित नगर निगम चुनाव में भागीदारी की अपील की. उन्होंने देश की जनता से प्रजातंत्र की बहाली में साथ देने का आह्वान किया. लेकिन प्रमुख विपक्षी दलों और लोकतंत्र समर्थकों ने उनके संबोधन ख़ारिज कर दिया. | इससे जुड़ी ख़बरें नेपाल नरेश ने कहा, चुनाव नहीं रुकेंगे01 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस लोकतंत्र बहाली के लिए विरोध प्रदर्शन31 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस सैकड़ों उम्मीदवारों ने मैदान छोड़ा29 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल के चुनाव में उम्मीदवारों की कमी27 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस काठमांडू में प्रदर्शन और गिरफ़्तारियाँ जारी24 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस काठमांडू में प्रदर्शन, पुलिस से झड़प21 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में रैली को रोकने के लिए कर्फ़्यू20 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाली विपक्षी दल रैलियाँ करने पर अड़े17 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||