|
लाहौर मैराथन का ज़ोरदार विरोध | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रविवार को पाकिस्तान के लाहौर शहर में होने वाले मैराथन में महिलाओं को दौड़ने की अनुमति देने के विरोध में शहर में प्रदर्शन हुए हैं. पुलिस ने जानकारी दी है कि 160 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया जबकि प्रदर्शनकारियों के एक नेता ने कहा कि लगभग 500 लोगों को हिरासत में लिया गया. लाहौर के इस्लामिया कॉलेज से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस को आँसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठी चार्ज का सहारा लेना पड़ा. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि महिलाओं का दौड़ में शामिल होना इस्लाम के ख़िलाफ़ है और उन्हें इसमें हिस्सा लेने की अनुमित नहीं होनी चाहिए. इस्लामी पार्टियों के संगठन मुत्तहिदा मजलिस-ए-अमल (एमएमए) ने शुक्रवार को लाहौर मैराथन का विरोध करने का ऐलान किया था. एमएमए के एक नेता सलमान बट्ट ने कहा कि उनकी योजना इस दौड़ में बाधा डालने की है. उन्होंने कहा, "हम औरतों और मर्दों की इस मिलीजुली दौड़ का विरोध शांतिपूर्ण तरीक़े से करेंगे, हम दौड़ के पूरे रास्ते में अपनी मौजूदगी का एहसास कराएँगे." इसके जवाब में लाहौर के पुलिस प्रमुख आमिर ज़ुल्फ़िक़ार ने कहा, "हम एमएमए के लोगों के गिरफ़्तार कर रहे हैं ताकि वे रविवार को होने वाले मैराथन में बाधा न डाल सकें." उन्होंने कहा, "हम उन्हें मैराथन को बाधित नहीं करने देंगे और इसमें भाग लेने वाले लोगों को सुरक्षा प्रदान करेंगे." आयोजकों का कहना है कि लाहौर मैराथन में दौड़ने की इच्छा लगभग 10 हज़ार लोगों ने जताई थी, इस मैराथन का एक उद्देश्य भूकंप पीड़ितों के लिए धनराशि एकत्र करना भी है. इससे पहले पिछले वर्ष पाकिस्तानी पंजाब के गुजराँवाला शहर में आयोजित मैराथन को रोकने की कोशिश इस्लामी कार्यकर्ताओं ने की थी और एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तानी पुलिस की कार्रवाई की निंदा15 मई, 2005 | भारत और पड़ोस लाहौर में धमाके, पाँच की मौत22 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस लाहौर हाईकोर्ट में गधे का मामला22 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस लाहौरः मस्जिद पर आत्मघाती हमला10 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस लाहौर के लज़ीज़ खाने और मेहमाननवाज़ी08 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस लाहौर में बारातियों जैसा स्वागत26 मार्च, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||