|
नेपालगंज में माओवादियों का हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल के नेपालगंज शहर में माओवादी विद्रोहियों के हमले में दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं. एक माओवादी विद्रोही का शव मिलने की भी ख़बर है. माओवादियों ने मंगलवार शाम शहर के सरकारी प्रतिष्ठानों पर धावा बोल दिया. नेपालगंज उत्तरप्रदेश की सीमा से सटा शहर है. सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस शहर में नेपाली सेना और पुलिस दोनों के क्षेत्रीय कार्यालय हैं. नेपालगंज से पत्रकार नेत्र केसी ने बीबीसी को बताया कि शहर में सुरक्षाकर्मियों और माओवादियों के बीच गोलीबारी की आवाज़ एक घंटे से ज़्यादा देर तक सुनी गई. सरकारी सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में एक सैनिक और एक पुलिसकर्मी मारे गए हैं जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं. एक माओवादी विद्रोही का शव मिलने की भी ख़बर है. प्रदर्शन इसबीच राजधानी काठमांडू में मंगलवार को भी विपक्षी दलों ने लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन किए. प्रदर्शनकारी एक ही जगह पर छोटे-छोटे समूहों में आते रहे और पुलिस ने उनको गिरफ़्तार किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आँसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछार का भी इस्तेमाल किया. एक दिन पहले ही नेपाल सरकार ने काठमांडू में रैलियों पर लगी पाबंदी हटाने और रात का कर्फ़्यू उठा लिए जाने की घोषणा की थी. नेपाल में पिछले चार दिनों से विपक्षी दल लोकतंत्र के समर्थन में प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं. विपक्षी दल कह रहे हैं कि वे नेपाल नरेश पर दबाव डालने के लिए ये प्रदर्शन कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें काठमांडू में प्रदर्शन और गिरफ़्तारियाँ जारी24 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस काठमांडू में रैलियों से पाबंदी हटी23 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में माओवादियों से संघर्ष में 25 मरे22 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस काठमांडू में प्रदर्शन, पुलिस से झड़प21 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में रैली को रोकने के लिए कर्फ़्यू20 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाली विपक्षी दल रैलियाँ करने पर अड़े17 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||