BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 14 दिसंबर, 2005 को 04:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'पाक को दो एफ़-16 विमान मुफ़्त में'
एफ़-16 विमान
अमरीका ने करीब 15 साल के बाद पाकिस्तान को एफ़16 विमान देने का फ़ैसला लिया है
पाकिस्तान के सूचना मंत्री शेख रशीद ने कहा है कि अमरीका ने पाकिस्तान को दो एफ़-16 विमान दिए हैं.

बीबीसी से बातचीत में उन्होंने बताया, “ये विमान ‘सदभावना’ के तहत मुफ़्त दिए गए हैं”.

शेख रशीद ने कहा कि ये दो विमान अमरीका के साथ हुए उसी सौदे का हिस्सा हैं, जिसे पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने अक्तूबर में आए भूकंप के बाद टाल दिया था.

 ये विमान ‘सदभावना’ के तहत मुफ़्त दिए गए हैं.
शेख रशीद, सूचना मंत्री, पाकिस्तान

दक्षिण एशिया में आए भूकंप के चलते पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने अमरीका से एफ़-16 विमानों की ख़रीद कुछ देर के लिए टाल दी थी. उन्होंने कहा था कि इस वक़्त भूकंप पीड़ितों पर संसाधन लगाने की ज़रूरत है.

पाकिस्तानी सूचना मंत्री ने कहा है कि एफ़-16 विमान ख़रीदने का फ़ैसला टाला गया था, उसे रद्द नहीं किया गया था.

'सुरक्षा ज़रूरतें'

शेख रशीद ने कहा कि भूकंप प्रभावितों की ज़रूरतों को पूरा किया जाएगा लेकिन पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा, आस पास के हालात और रक्षा ज़रूरतों को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता.

एफ़-16 विमान ख़रीदने के बारे में शेख रशीद का कहना था, “जहाज़ तो हमने लेने ही है. हम 15 साल बाद इस स्थिति में पहुँचे हैं कि हमें जहाज़ मिलें और इस कीमत पर मिले.”

अमरीका ने 15 साल के इंतज़ार के बाद पाकिस्तान को इस साल एफ-16 लड़ाकू विमान देने का फ़ैसला किया था.

वैसे पाकिस्तान को एफ़-16 लड़ाकू विमान देने का सौदा काफ़ी पहले हो चुका था लेकिन 1990 में पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम के विरोध में यह आपूर्ति रोक दी गई थी.

शेख रशीद ने बताया है कि अमरीका से 70 एफ़-16 विमान ख़रीदने को लेकर अभी सौदे पर हस्ताक्षर नहीं हुए हैं और हस्ताक्षर होने के बाद भी विमान मिलने में पाँच से छह साल लग जाएँगे.

पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने कहा कि 22 विमान पुराने मिलेंगे और बाकी आधुनिक और नए होंगे.

शेख रशीद के मुताबिक़ सौदे के तहत पाकिस्तान के पास पहले से मौजूद विमानों की ‘मरम्मत’ भी की जाएगी.

एफ़-16

इससे जुड़ी ख़बरें
'पाकिस्तान को एफ-16 विमान मिलेंगे'
31 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
क्यों दे रहा है अमरीका एफ़-16 ?
02 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस
एफ 16 खरीदने पर विचार करेगा भारत
28 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस
भारत को भी अमरीकी सहयोग बढ़ा
26 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान को अमरीकी एफ़-16 विमान
25 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस
एफ़16 विमान और भारत-पाकिस्तान
25 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>