| 'पाकिस्तान को एफ-16 विमान मिलेंगे' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने कहा है कि उसे समझौते के तहत जल्द ही अमरीका से दो एफ-16 लड़ाकू विमान मिल जाएँगे. 1990 में अमरीका ने इस्लामाबाद के परमाणु कार्यक्रम को लेकर इस विमान के बेचने पर रोक़ लगा दी. लेकिन मार्च में अमरीका ने पाकिस्तान को फिर से एफ-16 विमान बेचने का फ़ैसला लिया था. इस फ़ैसले को आतंकवाद के ख़िलाफ़ अमरीका की लड़ाई में मदद करने के लिए पाकिस्तान को इनाम देने के रुप में देखा जा रहा है. पाकिस्तान के पास पहले से ही 30 एफ-16 विमान हैं लेकिन वह इनकी संख्या बढ़ाना चाहता है. पाकिस्तान के अख़बार डॉन के मुताबिक़ अमरीकी कांग्रेस अगस्त में विमान बेचने के फ़ैसले को मंज़ूरी दे देगी जिसके बाद पाकिस्तान अक्तूबर तक ये विमान ख़रीद पाएगा. क़ीमत पाकिस्तान के वायु सेना कमांडर सरफ़राज अहमद ख़ान ने बताया कि ये विमान काफ़ी कम क़ीमत पर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि और नए एफ-16 विमान ख़रीदने को लेकर बातचीत चल रही है और उनकी तारीख़ और संख्या बाद में बताई जाएगी. कुछ रिपोर्ट के मुताबिक़ पाकिस्तान 25 ऐसे विमान ख़रीदना चाहता है. लेकिन भारत ने इस सौदे की ये कहते हुए आलोचना की है कि इससे क्षेत्र में सत्ता का संतुलन बिगड़ेगा और शांति प्रकिया में बाधा आएगी. पिछले साल से ही भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दा सुलझाने को लेकर शांति वार्ता चल रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||