|
अटकलों के बीच नटवर प्रधानमंत्री से मिले | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वोल्कर समिति की रिपोर्ट और उसके बाद क्रोएशिया के राजदूत के 'कथित बयान' के बाद मुश्किल में फँसे केंद्रीय मंत्री नटवर सिंह ने शनिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाक़ात की. अटकलें ये लगाई जा रही थी कि नटवर सिंह मंत्री पद से भी इस्तीफ़ा दे सकते हैं. लेकिन प्रधानमंत्री से मुलाक़ात के बाद उन्होंने कहा कि वे किसी भी जाँच के लिए तैयार हैं. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि संघर्ष जारी है और वे मंगल पांडे की तरह संघर्ष करेंगे. शुक्रवार को क्रोएशिया के राजदूत अनिल मथरानी के कथित बयान को लेकर संसद में जम कर हंगामा हुआ था और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने नटवर सिंह को गिरफ़्तार करने के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के त्यागपत्र की भी मांग की थी. इनकार हालाँकि बाद में बीबीसी के साथ बातचीत में अनिल मथरानी ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है और उन्होंने नटवर सिंह के बारे में ऐसा कुछ नहीं कहा है. सद्दाम हुसैन के शासनकाल में संयुक्त राष्ट्र के तेल के बदले अनाज कार्यक्रम में भ्रष्टाचार की जाँच कर रही वोल्कर समिति ने पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का नाम उन लोगों में शुमार किया जिन्हें इससे लाभ पहुँचा था. उसके बाद भारत में मचे हंगामे के कारण नटवर सिंह से विदेश मंत्रालय को छीन लिया गया था लेकिन उनका मंत्री पद अभी भी क़ायम हैं यानी अभी वे बिना विभाग के मंत्री के रूप में काम कर रहे हैं. भारत सरकार ने अनिल मथरानी को क्रोएशिया से वापस बुलाने का फ़ैसला तो कर लिया है लेकिन नटवर सिंह पर दबाव बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को संसद में हुए हंगामे के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी भरोसा दिलाया था कि जस्टिस पाठक समिति इसकी जाँच कर रही है और प्रवर्तन निदेशालय भी अपनी ओर से जाँच में लगा है. उन्होंने कहा था कि भारत सरकार इस मामले की तह में जाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें अनिल मथरानी बयान से मुकरे02 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस राजदूत के 'बयान' पर संसद में हंगामा02 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस वोल्कर रिपोर्ट संसद में रखने से इनकार28 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस दोषी व्यक्ति बख़्शे नहीं जाएँगे-सोनिया15 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस नटवर सिंह ने आरोपों का खंडन किया29 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'ज़रूरत हुई तो उनसे भी पूछताछ करूँगा'07 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस वोल्कर मामले की न्यायिक जाँच घोषित07 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस वोल्कर रिपोर्ट मामले में जाँच की घोषणा06 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||