|
दोषी व्यक्ति बख़्शे नहीं जाएँगे-सोनिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वोल्कर रिपोर्ट के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी. इराक़ में तेल के बदले अनाज कार्यक्रम में हुए घोटाले को लेकर आई संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में कांग्रेस पार्टी और हाल ही में विदेश मंत्री के पद से हटाए गए नटवर सिंह का ज़िक्र किया गया है. इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद ही नटवर सिंह को विदेश मंत्री के पद से हटना पड़ा था. इस मामले की जाँच के लिए केंद्र सरकार ने न्यायिक जाँच की घोषणा की है. सोनिया गाँधी ने इस बात का खंडन किया कि वे नटवर सिंह को बचा रही हैं. दिल्ली से प्रकाशित एक अख़बार के कार्यक्रम में उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, "हम जाँच रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं और इसमें यदि किसी को दोषी पाया जाता है तो उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी." समाचार एजेंसियों के अनुसार सोनिया गाँधी ने कहा कि यह एक गंभीर मसला है. उन्होंने कहा, "मैं स्वीकार करती हूँ कि मैं इससे आहत हुई हूँ और सिर्फ़ इतना ही नहीं है, इसने मुझे ग़ुस्सा भी दिलाया है." संयुक्त राष्ट्र की पॉल वोल्कर रिपोर्ट आने के बाद नटवर सिंह इसके पहले राजनीतिक शिकार हुए हैं. हालांकि उन्होंने बार-बार कहा है कि वे निर्दोष हैं और उनका इससे कोई लेना देना नहीं है. | इससे जुड़ी ख़बरें जस्टिस पाठक छह महीने में रिपोर्ट देंगे 10 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस मामले की तह तक जाएँगे: प्रधानमंत्री 08 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'ज़रूरत हुई तो उनसे भी पूछताछ करूँगा'07 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस वोल्कर मामले की न्यायिक जाँच घोषित07 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस वोल्कर रिपोर्ट मामले में जाँच की घोषणा06 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस वामपंथी नटवर के समर्थन में आए 04 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस भाजपा ने नटवर को हटाने की माँग की03 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस नटवर सिंह ने आरोपों का खंडन किया29 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||