|
वोल्कर रिपोर्ट मामले में जाँच की घोषणा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत सरकार ने संयुक्त राष्ट्र की एक जाँच रिपोर्ट में विदेश मंत्री नटवर सिंह और कांग्रेस पार्टी का नाम होने के मामले में जाँच की घोषणा की है. उल्लेखनीय है कि तेल के बदले अनाज कार्यक्रम में भ्रष्टाचार की जाँच करने वाली वोल्कर समिति ने अपनी रिपोर्ट में नटवर सिंह और कांग्रेस का भी नाम लिया है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रवक्ता संजय बारू ने यह घोषणा करते हुए रविवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व दूत वीरेन्द्र दयाल मामले की जाँच करेंगे. दयाल से तीन महीने के भीतर जाँच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. बारू ने संवाददाताओं से कहा, "प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र में अवर सचिव रहे वीरेन्द्र दयाल को संयुक्त राष्ट्र और सदस्य देशों से इस मामले में ज़रूरी जानकारी जुटाने के लिए सरकार का विशेष दूत नियुक्त किया है." उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले और कई क़दम उठाएगी. हालाँकि बारू ने इस बारे में और कोई जानकारी नहीं दी है. संयुक्त राष्ट्र ने इराक़ के लिए 'तेल के बदले अनाज' कार्यक्रम में भ्रष्टाचार की जाँच करने के लिए वोल्कर समिति का गठन किया था. अमरीकी केंद्रीय बैंक के पूर्व प्रमुख बोल्कर ने दो हज़ार से ज़्यादा विदेशी कंपनियों पर सद्दाम हुसैन की सरकार को अवैध भुगतान करने का आरोप लगाया है. रिपोर्ट में नटवर सिंह और कांग्रेस पार्टी का भी उल्लेख है. | इससे जुड़ी ख़बरें नटवर सिंह ने इस्तीफ़े की माँग ठुकराई05 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस वोल्कर रिपोर्ट पर फ़ैसला जल्द: सरकार03 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस वामपंथी नटवर के समर्थन में आए 04 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस भाजपा ने नटवर को हटाने की माँग की03 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'नटवर के ख़िलाफ़ सीबीआई जाँच नहीं'30 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||