BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 10 नवंबर, 2005 को 12:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जस्टिस पाठक छह महीने में रिपोर्ट देंगे
नटवर सिंह
वोल्कर समिति की रिपोर्ट के बाद नटवर सिंह को विदेश मंत्रालय से जाना पड़ा था
केंद्र सरकार ने इराक़ में 'तेल के बदले अनाज' कार्यक्रम में घोटाले के संबंध में वोल्कर समिति के आरोपों की जाँच के लिए गठित जस्टिस आरएस पाठक प्राधिकरण का कार्यकाल छह महीने निर्धारित किया है.

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पत्रकारों को बताया कि इस जाँच को 'जस्टिस आरएस पाठक जाँच प्राधिकरण' कहा जाएगा और इसका मुख्यालय दिल्ली होगा.

उन्होंने बताया कि इस जाँच प्राधिकरण से कहा गया है कि वह अपनी रिपोर्ट छह महीने के भीतर सौंप दे.

यह प्राधिकरण वोल्कर समिति की रिपोर्ट में कंपनियों और लोगों को आर्थिक लाभ देने के मामले की सच्चाई का पता लगाएगा.

केंद्र सरकार ने सोमवार को वोल्कर मामले की न्यायिक जाँच कराने की घोषणा की थी.

सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायधीश आरएस पाठक को जाँच का जिम्मा सौंपा था.

जस्टिस पाठक हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीश भी रह चुके हैं.

ग़ौरतलब है कि वोल्कर समिति की रिपोर्ट में नटवर सिंह के नाम आने के बाद से यह मामला तूल पकड़ गया था और उनसे विदेश मंत्रालय की ज़िम्मेदारी वापस ले ली गई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
अहमद नटवर की जगह सार्क में जाएँगे
08 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
वामपंथी नटवर के समर्थन में आए
04 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
भाजपा ने नटवर को हटाने की माँग की
03 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>