|
'अबू सालेम की पिटाई की गई' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पुर्तगाल से भारत लाए गए माफ़िया सरगना अबू सालेम ने शिकायत की है कि पुलिस ने उनकी 'बेरहमी से पिटाई' की है. 1993 के मुंबई बम धमाकों के मुख्य अभियुक्त अबू सालेम और उनकी प्रेमिका मोनिका बेदी को पिछले सप्ताह पुर्तगाल से भारत लाया गया है. अबू सालेम के वकील ने शुक्रवार को दावा किया कि उनके मुवक्किल की अर्ज़ी पर अदालत ने पुलिस को मौखिक तौर पर निर्देश दिया है कि वह उन्हें प्रताड़ित न करे. लेकिन मुंबई पुलिस का कहना है कि अबू सालेम के वकील सच नहीं बोल रहे हैं, पुलिस का कहना है कि अदालत ने यही कहा है कि उनकी इस अर्ज़ी में कोई दम नहीं है. सालेम के वकील का कहना है कि शुक्रवार की सुबह जेल में जब उनके एक सहयोगी से मुलाक़ात के दौरान उन्होंने यह शिकायत की. बचाव पक्ष के वकील अशोक सरावगी का कहना है, "उन्होंने राशिद अहमद को बताया कि अगर पुलिस की पिटाई इसी तरह चलती रही तो दो-तीन दिन में उनकी जान भी जा सकती है." पहले से ही आशंका इसी सप्ताह बुधवार को अबू सालेम ने मुंबई की आतंकवाद विरोधी अदालत में कहा था कि उन्हें आशंका है कि पुलिस उन्हें प्रताड़ित करेगी. अबू सालेम का कहना था कि वे जेल में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं क्योंकि वहाँ उनके कई दुश्मन पहले से बंद हैं. अबू सालेम को गुरूवार को ही एक व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस हिरासत में भेजा गया था. मुंबई पुलिस के आयुक्त एएन राय का कहना है कि अबू सालेम के वकीलों की बात सच नहीं है. उन्होंने कहा,"दरअसल, अदालत ने तो उनकी अर्ज़ी ख़ारिज़ कर दी, अगर इस बात में कोई दम होता तो अदालत उस पर ज़रूर ग़ौर करती लेकिन अदालत को भी ऐसा नहीं लगा." | इससे जुड़ी ख़बरें अब न्यायिक हिरासत में अबू सालेम23 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस सालेम के बचाव के लिए यूरोपीय वकील 21 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस अबू सालेम का 'इक़बालिया बयान'21 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस मोनिका को न्यायिक हिरासत में भेजा गया12 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस पूछताछ में मौजूद रहने की अनुमति नहीं17 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस अब्दुल क़यूम अंसारी उर्फ़ अबू सालेम 11 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||