|
नीतीश कुमार आज करेंगे सरकार बनाने का दावा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार में शानदार जीत के बाद जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री नीतीश कुमार बुधवार को राज्यपाल बूटा सिंह से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. नीतीश कुमार गुरुवार को बिहार के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. नीतीश कुमार की अगुआई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने बिहार विधानसभा चुनाव में भारी सफलता हासिल की है. गठबंधन को विधानसभा की 243 सीटों में 143 सीटों पर जीत हासिल हुई है, जो सामान्य बहुमत से 21 सीट ज़्यादा है. अकेले जनता दल (यूनाइटेड) ने 88 सीटें जीती हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी को 55 सीटें मिली हैं. 15 वर्षों से बिहार पर राज कर रहे लालू यादव के राष्ट्रीय जनता दल को करारा झटका लगा है और पार्टी तीसरे नंबर पर आ गई है. कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ उनके गठबंधन को सिर्फ़ 65 सीटें ही मिल पाई है. राष्ट्रीय जनता दल को अकेले सिर्फ़ 54 सीटें मिली हैं. इस बीच बिहार विधानसभा की सभी सीटों के नतीजे आ जाने के बाद चुनाव आयोग ने राज्य में 14वें विधानसभा के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है. इससे सरकार के गठन का रास्ता साफ़ हो गया है. चुनाव आयोग के सचिव आरके श्रीवास्तव के हस्ताक्षर वाली अधिसूचना राज्यपाल बूटा सिंह के पास भेज दी गई है. विधायक दल की बैठक बुधवार को नीतीश कुमार पटना में जनता दल (यूनाइटेड) के विधायक दल की बैठक में भी हिस्सा लेंगे. भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक भी अलग से होगी.
उसके बाद एनडीए के नवनिर्वाचिक विधायकों की बैठक होगी. जिसमें नीतीश कुमार को औपचारिक रूप से विधायक दल का नेता चुना जाएगा. भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व अध्यक्ष वेंकैया नायडू और महासचिव अरुण जेटली को बैठक में पार्टी का पर्यवेक्षक बनाया है. नीतीश कुमार गुरुवार को राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि पटना के गांधी मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में उनके साथ-साथ दोनों पार्टियों में से 12 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. जनता दल (यूनाइटेड) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष शरद यादव ने बताया कि नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और भाजपा अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी को बुलाया गया है. उनके साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला, अकाली दल प्रमुख प्रकाश सिंह बादल और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को भी बुलाया गया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें गुरूवार को पूरा होगा नीतिश का सपना22 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस वोट सुशासन के लिए-नीतीश22 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस डेढ़ दशक के लालूराज का अंत22 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस बिहार चुनाव परिणामः किसने क्या कहा22 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'एक जाति के आधार पर नहीं होती जीत'22 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस जनता जीती और शान से जीती22 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस यादव समाज में नई सुगबुगाहट 10 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस बिहार में राजनीति का अपराधीकरण 03 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||