BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 23 नवंबर, 2005 को 12:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
संसद में काम रोको प्रस्ताव का नोटिस
एनडीए नेता
एनडीए नेताओं ने सरकार को घेरने की तैयारी की है
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने बुधवार को फ़ैसला किया कि कांग्रेस पार्टी के रूसी गुप्तचर एजेंसियों से कथित धन लेने और इराक़ी तेल सौदों को लेकर गुरुवार को लोकसभा में काम रोको प्रस्ताव लाएगा.

भाजपा के संसदीय दल के प्रवक्ता विजय कुमार मल्होत्रा ने पत्रकारों को बताया कि संयुक्त राष्ट्र के तेल के बदले अनाज कार्यक्रम में फ़ायदा कमाने वाले लोगों में केंद्रीय मंत्री नटवर सिंह का नाम आने का मामला एनडीए संसद में ज़ोर-शोर से उठाएगा.

साथ ही नटवर सिंह के मंत्रिमंडल से इस्तीफ़े की मांग की जाएगी.

ग़ौरतलब है कि नटवर सिंह ने वोल्कर समिति की रिपोर्ट से उठे विवाद के बाद विदेश मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. लेकिन अब वो बिना विभाग के मंत्री हैं.

इसके अलावा एनडीए सोनिया गांधी के राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने की भी माँग करेगा.

 हम इन विषयों पर खुली बहस की माँग कर रहे हैं और जब तक सरकार इसे स्वीकार नहीं कर लेती है, हम इसके लिए दबाव डालेंगे
विजय कुमार मल्होत्रा, भाजपा नेता

भाजपा प्रवक्ता का कहना था कि यदि यह प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया गया तो संसद की कार्यवाही सुचारू रूप में चलने में परेशानी आएगी.

राज्यसभा में भी एनडीए ने कामरोक कर इस विषय पर बहस करने के लिए नोटिस दिया है.

विजय कुमार मल्होत्रा का कहना था,'' हम इन विषयों पर खुली बहस की माँग कर रहे हैं और जब तक सरकार इसे स्वीकार नहीं कर लेती है, हम इसके लिए दबाव डालेंगे.''

भाजपा फरवरी में बिहार विधानसभा चुनाव के बाद विधानसभा को भंग करने के फ़ैसले पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर भी सरकार को घेरेगी.

इसके अलावा दिल्ली और श्रीनगर में धमाकों को लेकर आंतरिक सुरक्षा का मामला भी विपक्षी पार्टियाँ उठाएँगी.

एनडीए की इस बैठक में विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी, एनडीए संयोजक जॉर्ज फर्नांडिस, वरिष्ठ भाजपा नेता जसवंत सिंह, सुषमा स्वराज और अन्य सहयोगी मौजूद थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
ईरान पर सरकार और वामदल एकमत
21 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मुस्लिम आरक्षण पर रोक लगी
07 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सरकारी बंगले खाली करवाने के निर्देश
24 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>