|
सीआरपीएफ शिविर पर हमला, पाँच मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीनगर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक शिविर पर हुए चरमपंथी हमले में सुरक्षा बल के तीन जवान और दो चरमपंथी मारे गए हैं. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिरीक्षक रंजीत सिन्हा ने बीबीसी को बताया कि दो चरमपंथियों ने दोपहर में शिविर पर हमला किया जिसका सुरक्षा बलों ने जवाब दिया. सिन्हा का कहना है कि यह मुठभेड़ कुछ देर चली जिसमें तीन सैनिक और दोनों हमलावरों की मौत हो गई. मौके पर पहुँचकर पुलिस महानिरीक्षक एसआर ओझा ने पत्रकारों को बताया कि चरमपंथियों ने हथगोले फेंके और उसके बाद गोलीबारी करनी शुरु कर दी. ओझा ने बताया कि पूरे इलाक़े की नाकेबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान चल रहा है. किसी भी चरमपंथी संगठन ने अभी तक इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. उधर एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया है कि इस मुठभेड़ के दौरान हुई गोलीबारी में दो आम नागरिक भी घायल हो गए हैं. पिछले कुछ दिनों में राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद से चरमपंथी हिंसा की घटनाओं में तेज़ी दिख रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें कश्मीर में 'महिला का आत्मघाती हमला'14 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'चरमपंथी गतिविधियों में कमी नहीं'15 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस बारामूला में सुरक्षा बलों पर हमला26 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस श्रीनगर मुठभेड़ में अब तक चार मौतें14 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस चरमपंथी मारा गया, मुठभेड़ ख़त्म15 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||