|
श्रीनगर मुठभेड़ में अब तक चार मौतें | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीनगर में ऐतिहासिक लाल चौक पर हुए चरमपंथी हमले में चार लोगों की मौत हो गई है और दस लोग घायल हुए हैं. चरमपंथी लाल चौक के एक होटल की इमारत में घुस गए हैं और मुठभेड़ अभी जारी है. इस बीच ख़ुद को चरमपंथी संगठन अल मंसूरीन का प्रवक्ता बताने वाले व्यक्ति ने बीबीसी के श्रीनगर दफ़्तर में फ़ोन करके दावा किया है कि यह हमला उनके संगठन ने किया है जिसमें उनके चार सदस्य शामिल हैं. केंद्रीय रिज़र्व पुलिस फोर्स सीआरपीएफ़ ने पूरे इलाक़े की घेराबंदी कर दी है और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. मारे गए चार लोगों में तीन आम नागरिक हैं जबकि सीआरपीएफ़ का एक जवान भी मारा गया है. चरमपंथियों ने दोपहर के वक़्त भीड़ भरे बाज़ार में हथगोला फेंककर हमला किया और उसके बाद सीआरपीएफ़ की टुकड़ी के साथ उनकी मुठभेड़ शुरू हो गई. बाज़ार में हथगोले के फटने और दोनों ओर से चल रही गोलीबारी के कारण ही आम नागरिकों की जान गई. इसके बाद सीआरपीएफ़ के जवानों ने बाज़ार में दोतरफ़ा गोलीबारी में फँसे आम नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला. अभी यह नहीं पता चल सका है कि जिस इमारत पर चरमपंथियों ने कब्ज़ा किया है उसके अंदर कितने लोग फँसे हुए हैं. स्थानीय पुलिस अधिकारियों का अनुमान है कि इस हमले में दो चरमपंथी शामिल हैं और यह एक तरह का आत्मघाती हमला ही है क्योंकि उन्होंने यह जान-बूझकर लाल चौक पर हमला किया है कि उनका जीवित बच पाना संभव नहीं है. इस समय श्रीनगर में शाम ढल रही है और स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे घेरा डालकर रखेंगे लेकिन रात में कोई कार्रवाई नहीं करेंगे क्योंकि उसमें बेकसूर लोगों के मारे जाने का ख़तरा होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें कश्मीर धमाके में नौ सैनिकों की मौत24 जून, 2005 | भारत और पड़ोस शेख़ रशीद को यात्रा की अनुमति नहीं24 जून, 2005 | भारत और पड़ोस भारत से बातचीत का हुर्रियत का प्रस्ताव22 जून, 2005 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री ने दिया वाजपेयी को जवाब21 जून, 2005 | भारत और पड़ोस अलगाववादी नेता भारत लौटे16 जून, 2005 | भारत और पड़ोस कश्मीर में धमाके में 14 मरे13 जून, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||