|
ढाका में सार्क सम्मेलन की तैयारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण एशियाई सहयोग संगठन (सार्क) की बैठक शनिवार से बांग्लादेश की राजधानी ढाका में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो रही है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सार्क की बैठक के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मुलाक़ात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ से होगी. सार्क विदेश मंत्रियों की बैठक शुक्रवार को हो रही है जिसमें सम्मेलन के दौरान पारित किए जाने वाले घोषणापत्र को अंतिम रूप दिया जाएगा. भारत सार्क के जरिए आतंकवाद के विरुद्ध एक कड़ा संदेश देना चाहता है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि दक्षिण एशिया में आतंकवाद और ग़रीबी के विरुद्ध लड़ाई बांटी नहीं जा सकती. ग़ौरतलब है कि सार्क बैठक दो बार स्थगित की जा चुकी है. पहली बार जनवरी में यह बैठक सूनामी की वजह से रद्द की गई थी और दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री ने फ़रवरी में इस बैठक में भाग लेने से इनकार कर दिया था. भारत ने बांग्लादेश में सुरक्षा कारणों और नेपाल में राजा ज्ञानेंद्र ने जिस तरह से सरकार को बर्खास्त किया उसको आधार बनाकर सार्क बैठक में न जाने का निर्णय लिया था. बैठक में भारत के भाग न लेने के फ़ैसले पर बांग्लादेश और पाकिस्तान ने तीख़ी प्रतिक्रिया जताई थी. सार्क की बैठक में यदि एक भी सदस्य देश यदि भाग लेने से इनकार कर देता है तो बैठक नहीं की जा सकती. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत अब सार्क बैठक के लिए तैयार24 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस भारत के फ़ैसले से बांग्लादेश, पाक नाराज़02 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस सार्क शिखर सम्मेलन फिर स्थगित 02 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस तबाही के कारण सार्क सम्मेलन स्थगित30 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस सार्क देशों के लेखकों का सम्मेलन07 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||