|
होमगार्ड जवानों पर हमला, पाँच की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
झारखंड में होमगार्ड जवानों के प्रशिक्षण केंद्र पर हुए माओवादी हमले में पाँच जवान मारे गए हैं और कई घायल हैं. झारखंड के पुलिस महानिरीक्षक (आपरेशंस) बीसी वर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम साढ़े पाँच बजे माओवादियों ने इस प्रशिक्षण केंद्र पर हमला किया. ये प्रशिक्षण केंद्र गिरीडीह के नज़दीक पचंबा में है. बीसी वर्मा ने बताया कि सौ-सवा सौ उग्रवादियों ने इस प्रशिक्षण केंद्र पर हमला किया. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में तीन जवानों की तो मौक़े पर ही मौत हो गई. दो जवानों की मौत बाद में हुई. उग्रवादियों ने जवानों के हथियार भी लूट लिए. पुलिस महानिरीक्षक बीसी वर्मा ने बताया कि उग्रवादियों ने 183 राइफ़ल और 2000 कारतूस लूट लिए. उन्होंने बताया कि पुलिस उग्रवादियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है और इसके लिए कार्रवाई जारी है. अक्तूबर में भी माओवादियों ने एक बारूदी सुरंग का विस्फोट किया था जिसमें 13 पुलिसकर्मी मारे गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें झारखंड में ट्रेनें टकराई, चार की मौत09 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस झारखंड में 12 जवान मारे गए08 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस नक्सली हमले में 15 लोग मारे गए12 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस झारखंड विवाद सुलझाने का दावा26 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस विद्रोह के स्वर थामने की कोशिश25 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||