|
नक्सली हमले में 15 लोग मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
झारखंड के गिरिडीह ज़िले में संदिग्ध नक्सली चरमपंथियों के हमले में कम से कम 15 लोग मारे गए हैं. घटनास्थल की ओर रवाना होने से पहले झारखंड की राजधानी राँची में पत्रकारों को वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नीरज सिन्हा ने बताया कि मारे गए लोग भेलबदरी गाँव के निवासी थे. पुलिस का कहना है कि गिरिडीह नक्सल प्रभावित इलाक़ा है इसलिए माना जा रहा है कि यह एक नक्सली हमला था लेकिन किसी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. अधिकारियों का कहना है कि लगभग 100 हथियारबंद नक्सलियों ने सोमवार तड़के गाँव पर धावा बोल दिया. इस बीच गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक बागेश्वर झा ने पत्रकारों को बताया है कि मारे गए लोगों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई गाँववासी बुरी तरह से घायल हैं. झारखंड में पहले भी ऐसे हमले होते रहे हैं लेकिन अक्सर उन हमलों में पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया जाता रहा है. अधिकारियों ने संदेह व्यक्त किया है कि यह दो हिंसक गुटों की आपसी रंजिश का भी नतीजा हो सकता है. तेज़ी पिछले कुछ समय से देश के नक्सलवाद से प्रभावित राज्यों में हिंसा की घटनाओं में काफ़ी तेज़ी आई है, ख़ास तौर पर छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में. झारखंड में पिछले कुछ समय में नक्सली हिंसा की यह सबसे बड़ी घटना है. छत्तीसगढ़ में पिछले ही सप्ताह संदिग्ध नक्सली हमलावरों ने अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ़ के 24 जवानों की हत्या कर दी थी. इस हमले के बाद राज्य में नक्सली गुटों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, इसी तरह का प्रतिबंध आंध्र प्रदेश में भी हिंसा की घटनाओं के बढ़ने के बाद लगाया गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||