BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 17 जून, 2005 को 07:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नक्सली हिंसा से निपटने के लिए बैठक

नक्सलवादी नेता
नक्सलवादियों से निपटने के लिए विभिन्न राज्य रणनीति तैयार कर रहे हैं
नक्लसी हिंसा की समस्या से निपटने के लिए आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में 13 राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक शुरू हुई है.

इस बैठक की अध्यक्षता गृह सचिव वीके दुग्गल कर रहे हैं और इसमें प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक हिस्सा ले रहे हैं.

आंध्र प्रदेश के अलावा इस बैठक में तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, उड़ीसा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तरांचल और महाराष्ट्र के अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं.

आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक स्वर्णजीत सेन का कहना था कि इस बैठक में एक संयुक्त रणनीति तैयार की जाएगी. साथ ही सभी राज्य जानकारियों का आदान-प्रदान करेंगे.

इस बैठक में नक्सली हिंसा से प्रभावित राज्यों की पुलिस के प्रशिक्षण के लिए विशेष सहायता देने, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया- माओवादी पर देश भर में प्रतिबंध लगाने पर भी चर्चा हो सकती है.

अभी तक कुछ राज्यों में ही इस संगठन पर प्रतिबंध लागू है.

बैठक बारूदी सुंरगरोधी वाहन के उपयोग पर भी चर्चा होगी.

इस मेडक की एक फैक्ट्री में तैयार किया गया है और छत्तीसगढ में इसका परीक्षण किया जा रहा है.

आंध्र प्रदेश में सरकार और माओवादी पार्टी के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत का दौर शुरू हुआ था.

पर शांतिवार्ताओं के बावजूद नक्सली नेता और छापामार हथियार छोड़ने पर राज़ी नहीं हुए थे.

आंध्र प्रदेश के तेलंगाना इलाक़े में माओवादी आंदोलन काफ़ी मज़बूत है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>