BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 27 अगस्त, 2004 को 21:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
माओवादियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई?

पुलिस
पुलिस को शक है कि माओवादी इलाक़े में छिपे हैं
उत्तरांचल पुलिस ने नैनीताल ज़िले के मैदानी इलाक़ों में संदिग्ध माओवादियों की तलाश शुरू कर दी है.

हंसपुर खत्ता गाँव से ख़बरें आई हैं कि कुछ दिन पहले वहाँ क़रीब 15 लोग पहुँचे और उन्होंने गाँव वालों से सहयोग की अपील की.

कहा जा रहा है कि इन लोगों ने ख़ुद को माओवादी बताया.

ये ख़बर मिलने के बाद से पूरे ज़िले की पुलिस सतर्क हो गई है.

नैनीताल ज़िले के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इलाक़े के वनरक्षक ने भी जंगल में दो शिविर देखने की बात कही.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विजय साल्वे ने बीबीसी को बताया कि अभी बहुत पुख़्ता तौर पर यह बात सामने नहीं आई है कि इन शिविरों में रह रहे लोग माओवादी ही थे.

नेपाल में 1996 के बाद से ही माओवादी विद्रोहियों ने सरकार के ख़िलाफ़ हथियारबंद लड़ाई चला रखी है.

नैनीताल ज़िले के जिस इलाक़े में इस बार माओवादियों के नज़र आने की बात कही जा रही है, वह नेपाल सीमा से ज़्यादा दूर नहीं है.

पिछले साल केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि सीमापार से आने वाले माओवादी कुमाऊँ के पिथौरागढ़ ज़िले के कुछ इलाक़ों में शरण लेते हैं.

लेकिन अभी तक बहुत ठोस रूप से ये बात सिद्ध नहीं हो पाई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>