|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा
नेपाल के प्रधानमंत्री सूर्य बहादुर थापा रविवार से भारत की यात्रा पर जा रहे हैं. माना जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान दक्षिण एशियाई सहयोग संगठन (सार्क) से संबंधित क्षेत्रीय मुद्दों के अलावा वे नेपाल में चल रहे माओवादी विद्रोह को लेकर भारतीय सहयोग पर भी बातचीत कर सकते हैं. नेपाल इस समय सात देशों के सार्क संगठन का अध्यक्ष है. नेपाल के विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि प्रधानमंत्री सूर्य बहादुर थापा भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ बातचीत में माओवादी हिंसा का सामना करने के लिए भारत के सहयोग का मुद्दा उठाएँगे. भारत, अमरीका और कुछ अन्य देश नेपाल की सरकार को माओवादियों से लड़ने के लिए आर्थिक और सैनिक मदद दे रहे हैं. नेपाल ये भी चाहता है कि भारत माओवादियों को भारतीय भूमि का इस्तेमाल करके नेपाल के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने से रोके. माना जाता है कि नेपाली माओवादियों के भारतीय माओवादी संगठनों से संबंध हैं और ऐसे आरोप लगते रहे हैं कि वे भारत में शरण और प्रशिक्षण लेते रहे हैं. पिछले आठ साल में नेपाल में हिंसक माओवादी विद्रोह के चलते आठ हज़ार लोग मारे जा चुके हैं. माओवादी नेपाल में राजशाही का अंत कर वहाँ कम्युनिस्ट गणतंत्र कायम करना चाहते हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||