|
झारखंड में 12 जवान मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अधिकारियों का कहना है कि भारत के पूर्वी राज्य झारखंड में बारूदी सुरंग फटने से अर्धसैनिक बल के कम से कम 12 जवान मारे गए हैं. ये विस्फोट राँची से 100 किलोमीटर दूर चतरा ज़िले में हुआ. घटना के समय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ़) के जवान एक जंगली इलाक़े में विद्रोहियों की तलाश कर रहे थे. पुलिस अधिकारी राजीव कुमार का कहना है कि इसके पीछे कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (माओवादी) संगठन का हाथ है. उन्होंने बीबीसी को बताया कि मरने वालों में अर्धसैनिक बल का एक उप अधीक्षक शामिल है. छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश समेत देश के नक्सलवाद प्रभावित राज्यों में पिछले कुछ समय से हिंसा की घटनाओं में काफ़ी तेज़ी आई है. कुछ दिन पहले झारखंड के गिरिडीह ज़िले में संदिग्ध नक्सली चरमपंथियों के हमले में कम से कम 15 लोग मारे गए थे. इससे पहले सितंबर में छत्तीसगढ़ राज्य में संदिग्ध नक्सली हमलावरों ने अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ़ के 24 जवानों की हत्या कर दी थी. इस हमले के बाद राज्य में नक्सली गुटों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||