BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 05 अक्तूबर, 2005 को 10:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सरकार नक्सलवादियों को लेकर चिंतित
नक्सलवादी
नक्सलवादियों की गतिविधियों को लेकर सरकार चिंतित है
केंद्र सरकार का मानना है कि नक्सलवादी आंतरिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं और उनसे निपटने के लिए आर्थिक विकास और कड़ी पुलिस कार्रवाई ज़रूरी है.

गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने देश के पुलिस महानिदेशकों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के दिल्ली में आयोजित सम्मेलन में कहा कि नक्सलवादी देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है.

गुप्तचर ब्यूरो ने इस सम्मेलन का आयोजन किया है और इसमें देश के आला पुलिस अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं.

इस सम्मेलन में देश में क़ानून व्यवस्था को लेकर आ रही चुनौतियों पर चर्चा हो रही है.

गुरुवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

गतिविधियाँ जारी

गृह मंत्री शिवराज पाटिल का कहना था कि छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र और देश के अन्य हिस्सों में अन्य नक्सलवादी समूहों की हिंसक गतिविधियाँ जारी हैं.

 नक्सल प्रभावित 13 राज्यों में तेज़ी से विकास किए जाने की ज़रूरत है क्योंकि नक्सलवाद आर्थिक सामाजिक,राजनीतिक और क्षेत्रीय असमानता की वजह से बढ़ता है
शिवराज पाटिल

पाटिल का कहना था कि नक्सल प्रभावित 13 राज्यों में तेज़ी से विकास किए जाने की ज़रूरत है क्योंकि नक्सलवाद आर्थिक सामाजिक,राजनीतिक और क्षेत्रीय असमानता की वजह से बढ़ता है.

उन्होंने कहा कि इसके लिए ज़रूरी है कि भूमि सुधार लागू किए जाएं, जनजाति के लोगों को जंगलों के उत्पाद पर अधिकार सौंपा जाए और शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जाए.

गृह मंत्री का कहना था कि इन क़दमों के साथ-साथ कड़ी पुलिस कार्रवाई की जाए. उनका कहना था कि यह पुलिस और अर्धसैनिक बलों के लिए एक चुनौती भी है.

पाटिल ने नक्सलवादियों और आंध्र प्रदेश सरकार सरकार के बीच बातचीत का उल्लेख किया और कहा कि ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि अन्य नक्सलवादी गुट भी आगे आएंगे लेकिन ये उम्मीदें पूरी न उतरीं.

उनका कहना था कि सीपीआई-माओवादी इस प्रक्रिया से पीछे हट गया और उसने हिंसक गतिविधियाँ शुरू कर दीं.

66जनजागरण का विरोध
नक्सलवादियों ने अपने ख़िलाफ़ चल रहे जनजागरण के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की है.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>