|
'बयान अगर सही है तो उसका स्वागत है' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत सरकार ने चरमपंथी संगठन लश्करे तैबा के इस बयान का स्वागत किया है कि दिल्ली में शनिवार 29 अक्तूबर को हुए बम धमाके इस्लाम के ख़िलाफ़ थे. लश्करे तैबा की ओर से इस मामले में अपना हाथ होने से इनकार करने के बाद बीबीसी से बातचीत में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा, "अगर लश्करे तैबा इसकी निंदा कर रहा है, इसे ग़ैर इस्लामी बता रहा है तो हम इसका स्वागत करते हैं." लश्करे तैबा का प्रतिनिधि होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने भारत प्रशासित कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में बीबीसी संवाददाता अल्ताफ़ हुसैन को टेलीफ़ोन करके कहा कि इन बम धमाकों से संगठन का कुछ लेना देना नहीं है. उस व्यक्ति ने बीबीसी संवाददाता से कहा कि बम धमाकों का आरोप संगठन को बदनाम करने के लिए लगाया गया है और वे धमाकों की निंदा करते हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या वे लश्कर की बातों पर विश्वास कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, "हम किसी पर विश्वास और अविश्वास नहीं करते, हम तटस्थ भाव से जाँच कर रहे हैं, हम पूरी जाँच करने के बाद ही कुछ कहेंगे." उन्होंने स्पष्ट किया, "अभी जाँच में पूरे तथ्य सामने नहीं आए हैं, हमने किसी संगठन का नाम नहीं लिया है. जाँच के दौरान हम कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते क्योंकि यह जाँच के लिए उचित नहीं होगा, जब पुख्ता सबूत आ जाए तभी टिप्पणी करनी चाहिए." ग़ौरतलब है कि ऐसे संदेह व्यक्त किए गए थे कि इन बम धमाको के पीछे लश्करे तैबा का हाथ हो सकता है हालाँकि सरकार और पुलिस ने इस बारे में कुछ ठोस नहीं कहा था. दीवाली और ईद के मौक़े पर हो रही भारी ख़रीदारी के मौक़े पर व्यस्त बाज़ारों में हुए तीन लगातार बम धमाकों में 62 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज़्यादा घायल हो गए. सुरक्षा धमाकों के बाद राजधानी दिल्ली और देश के कई प्रमुख शहरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. दिल्ली में सुरक्षा बल ग़श्त लगा रहे हैं और लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. भारत के केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा था कि विस्फोटकों के सुराग के बारे में उनके पास ठोस सूचना है लेकिन यह भी कहा था कि इस बारे में कोई भी जानकारी देना जल्दबाज़ी होगी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार तीनों धमाकों में जिस तरह के विस्फोटकों और टाइमर का इस्तेमाल किया गया है, उससे यही लगता है कि तीनों धमाकों के पीछे एक ही गुट का हाथ है. रविवार को इस्लामी इन्क़लाबी महाज़ नाम के गुट ने दिल्ली धमाकों की ज़िम्मेदारी ली थी लेकिन दिल्ली पुलिस का कहना है कि वह इस संगठन के दावे की जाँच कर रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'चरमपंथ के ख़िलाफ़ कार्रवाई हो'31 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'धमाकों से जुड़ी जानकारी मिली है'31 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस लाल क़िला हमले में मौत की सज़ा31 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'कश्मीर पर कड़ा रुख़ छोड़ सकते हैं'30 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'दिल्ली बम धमाकों की जाँच में प्रगति'30 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस दिल्ली धमाकों की दुनिया भर में निंदा30 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा30 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस धमाकों से दहल गई दिल्ली30 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||