|
पायलट के बिना हेलिकॉप्टर नहीं: भारत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने कहा है कि वह भूकंप राहत कार्यों के लिए चालक दल के बिना अपने हेलिकॉप्टर पाकिस्तान को देने को तैयार नहीं है. इससे पहले पाकिस्तान सरकार ने भारतीय सशस्त्र सेना के हेलिकॉप्टरों की सेवाएँ लेने के लिए शर्त लगाई थी कि वो चालक दल के बिना सौंपे जाएँ. भारतीय विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि विदेश सचिव श्याम सरन ने पाकिस्तान को बता दिया है कि बिना चालक दल के हेलिकॉप्टर सौंपना संभव नहीं होगा. श्याम शरण ने एक बार फिर दोहराया कि भारत नियंत्रण रेखा के उस पार उन भूकंप पीड़ित इलाक़ों में राहत कार्य के लिए तैयार है जहाँ पाकिस्तान होकर पहुँचना मुश्किल है. भारत पहले ही नियंत्रण रेखा के क़रीब पाकिस्तानी हेलिकॉप्टरों की उड़ान पर सहमति दे चुका है बशर्ते इसकी पूर्व जानकारी दी जाती हो. इस समय कई देशों के हेलिकॉप्टर पाकिस्तान के भूकंप पीड़ित इलाक़ों में राहत कार्यों में सहयोग कर रहे हैं. लेकिन पाकिस्तानी विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि संवेदनशील परिस्थितियों के कारण भारतीय सशस्त्र सेना के पायलटों को पाकिस्तानी इलाक़े में उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. प्रवक्ता ने राहत सामग्री भेजने के लिए भारत का धन्यवाद किया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||