BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 17 अक्तूबर, 2005 को 14:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'दुनिया भर में पर्याप्त तंबू नहीं'
तंबू
रात में तापमान शून्य से नीचे चला जाता है
संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि दक्षिण एशिया में आए भूकंप की विभीषिका इतनी बड़ी है कि कोई सरकार उससे निबटने में सक्षम हो ही नहीं सकती.

पाकिस्तान में मौजूद संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारी एंड्रयू मैकलॉयड ने बीबीसी से एक बातचीत में कहा है कि दुनिया भर में इतने गर्म तंबू ही नहीं हैं जिनमें बेघर लोग आश्रय ले सकें.

उनका कहना है कि ठंड बढ़ने के साथ-साथ स्थिति चिंताजनक होती जा रही है.

मैकलॉयड का कहना है कि लगभग 30 लाख लोग बेघर हो गए हैं और इतने गर्म तंबू दुनिया भर में उपलब्ध नहीं हैं.

भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में रात को तापमान शून्य डिग्री से नीचे जाना शुरू हो गया है और राहत कर्मचारियों ने आगाह किया है कि अगर बेघर लोगों को आश्रय नहीं मिला तो ठंड से बहुत सारे लोगों की मौत हो सकती है.

मैकलॉयड का कहना है कि दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में लगभग पंद्रह हज़ार गाँव पूरी तरह से तबाह हो गए हैं, पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के इन गाँवों तक पहुँचना काफ़ी मुश्किल है इसलिए राहत का काम चुनौतीपूर्ण हो गया है.

मौसम

इससे पहले, ख़राब मौसम की वजह से हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहे थे जिससे लोगों को राहत सामग्री नहीं पहुँच पा रही थी लेकिन अब काम दोबारा शुरू हो गया है.

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में साफ़ मौसम रहने की सूचना दी है.

नौ दिन पहले आए भूकंप की वजह से इस इलाक़े में भारी तबाही हुई थी और जैसी की ख़बरें हैं अब तक इससे 53 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है.

ख़बरें हैं कि घायल लोगों में संक्रमण फैल रहा है.

नक्शे पर भूकंप प्रभावित इलाक़े-


66भूकंप पर विशेष
पाकिस्तान और भारत में भूकंप की तबाही पर हमारी विशेष प्रस्तुति-
66भूकंपः वीडियो तस्वीरें
मलबों में तलाश जारी है लेकिन अब जीवन की आशा कम ही है. देखिए वीडियो.
66सहायता के लिए नंबर
भूकंप से प्रभावित लोगों के बारे में जानकारी चाहते हों तो इन नंबरों पर फ़ोन करें.
66त्रासदी पर आपका संदेश
भूकंप से हज़ारों जानें गईं और अनेक बेघर हुए. आपका क्या संदेश है?
66क्यों आते हैं भूकंप
अब तक हज़ारों लोगों की जान लेनेवाले भूकंप आखिर क्यों आते हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>