|
करना में 280 शव निकाले गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शनिवार को आए भूकंप के बाद भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा के करना इलाक़े में ही अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 280 लोग मारे गए हैं. ये क्षेत्र भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा के पास स्थित है. माना जा रहा है कि इस इलाक़े में मृतकों की संख्या काफ़ी बढ़ सकती है. करना के कई गाँव अब भी शनिवार को आए भूकंप के बाद बाक़ी के राज्य से पूरी तरह से कटे हुए हैं. रविवार दोपहर तक करना से 19 सैनिकों समेत 280 शव निकाले जा चुके थे. जम्मू-कश्मीर राज्य के वित्त मंत्री मुज़्ज़फ़र हूसैन का कहना था कि उस इलाक़े के 12 गाँव के निवासियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. करना में 3000 घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं. एक स्थानीय अधिकारी का कहना था कि भूकंप से बेघर हुए लोगों के लिए 15 हज़ार टेंटों का इंतज़ाम किया जा रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||