|
'नेपाल नरेश का संयुक्त राष्ट्र दौरा रद्द' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में मीडिया में ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र ने संयुक्त राष्ट्र का अपना प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया है. नेपाल नरेश को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करना था. लेकिन बताया जा रहा है कि नेपाल में ताज़ा राजनीतिक घटनाक्रम के बाद नेपाल नरेश ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है. नेपाल में तीन दिन पहले माओवादी विद्रोहियों ने संघर्षविराम की एकतरफ़ा घोषणा की थी. साथ ही उन्होंने कहा था कि वे अब सिर्फ़ विपक्षी नेताओं, स्थानीय नेताओं और राजनयिकों से ही बातचीत करेंगे. माओवादियों के संघर्षविराम की घोषणा के अतिरिक्त पिछले दिनों नेपाल की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने भी नरेश के विरोध में प्रदर्शन तेज़ कर दिए हैं. राजनीतिक दल नेपाल नरेश के संयुक्त राष्ट्र दौरे का ये कहते हुए विरोध कर रहे हैं कि नरेश एक ऐसी सरकार के प्रमुख हैं जो असंवैधानिक है. वैसे नेपाल नरेश की यात्रा के बारे में कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई थी लेकिन स्थानीय मीडिया के अनुसार नेपाल नरेश इस सप्ताह अमरीका रवाना होनेवाले थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||