|
पेट्रोल तीन, डीज़ल दो रुपए महँगा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतें बढ़ाने की घोषणा की है. पेट्रोल की क़ीमत में तीन और डीज़ल की कीमत में दो रुपए की वृद्धि की गई है. मनमोहन सिंह सरकार के मंत्रिमंडल ने विश्व बाज़ार में कच्चे तेल की क़ीमत बढ़ने के कारण पेट्रोल और डीज़ल का मूल्य सात प्रतिशत बढ़ाया है. कैबिनेट के फ़ैसले की जानकारी देते हुए भारत के पेट्रोलियम मंत्री मणिशंकर अय्यर ने कहा कि नई दरें मंगलवार मध्यरात्रि से लागू हो जाएँगी. लेकिन सरकार ने रसोई गैस और मिट्टी के तेल की क़ीमत में कोई परिवर्तन नहीं किया है. पिछले चार महीने से भी कम समय में सरकार ने दूसरी बार पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतें बढ़ाई है. भारत की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के महत्वपूर्ण वामपंथी सहयोगियों ने कीमत-वृद्धि का विरोध किया है. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने भी तेल की क़ीमतों में वृद्धि का विरोध किया है. भाजपा और सरकार के सहयोगी वामपंथी दलों ने इस मूल्य वृद्धि के विरोध में अलग-अलग देशव्यापी प्रदर्शन की घोषणा की है. इससे पहले जून में भी पेट्रोल की कीमत में ढाई रुपए और डीज़ल की कीमत में दो रुपए की वृद्धि की गई थी. पिछली बार की गई वृद्धि के विरोध में वामपंथी दलों ने 28 जून को पूरे देश में विरोध दिवस मनाया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||