|
बारिश ने फिर बदहाल किया मुंबई को | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई में दोबारा भारी बारिश शुरू हो जाने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. हवाई यातायात समेत सार्वजनिक परिवहन पर बुरा असर पड़ा है. अधिकारियों ने लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी है. मुंबई में शनिवार रात से ही लगातार बारिश हो रही है, और मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मध्यम से भारी बारिश अगले चौबीस घंटों तक जारी रह सकती है. ताज़ा बारिश ऐसे समय शुरू हुई है जब प्रशासन पिछले सप्ताह हुई रिकॉर्डतोड़ बारिश द्वारा लाई गई तबाही से निपटने की कोशिश ही कर रहा था. बारिश ने राहत कार्यों पर बुरा असर डाला है. बारिश और बाढ़ से महाराष्ट्र में क़रीब एक हज़ार लोग मारे गए हैं. थमा यातायात भारी बारिश के चलते रविवार सुबह मुंबई हवाई अड्डे पर सारी उड़ानें रोक दी गई है.
उल्लेखनीय है कि कल एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची थी जब एयर इंडिया का एक विमान उतरते वक़्त फिसलकर रनवे से दूर चला गया था. भारत के व्यवस्तम मुंबई हवाई अड्डा पहले ही दो दिनों के लिए बंद रखा जा चुका है. बारिश फिर से शुरू होने के बाद उपनगरीय रेल सेवाओं को भी रोक रखा गया है. बारिश के कारण मुंबई में बिजली-पानी की समस्या अब भी बनी हुई है. शनिवार को नगर के कई इलाक़ों में बिजली-पानी कि किल्लत के विरोध में हज़ारों लोगों ने विरोध प्रदर्शनों में भाग लिया था. बारिश ने भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई में अरबों रुपये का नुकसान किया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||