BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 26 जुलाई, 2005 को 08:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बीबी जागीर कौर के निलंबन पर रोक
बीबी जागीर कौर
बीबी जागीर कौर पर अनियमितताओं का आरोप लगाया गया था
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर के निलंबन पर फिलहाल रोक लगा दी है.

ग़ौरतलब है कि सिख गुरुद्वारा न्यायिक आयोग (एसजीजेसी) ने बीबी जागीर कौर को कुछ दिन पहले शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से पाँच साल के लिए निलंबित कर दिया था.

एसजीजेसी के इस फ़ैसले को बीबी जागीर कौर ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी और अदालत ने इस पर स्थगनादेश दे दिया. हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 20 सितंबर तय की है.

उल्लेखनीय है कि सिख गुरुद्वारा न्यायिक आयोग ने बीबी जागीर कौर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने वित्तीय हेराफेरी करके शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) को लगभग 2.5 करोड़ रुपए का नुक़सान पहुँचाया.

जागीर कौर ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वो अपने पद से इस्तीफ़ा नहीं देंगी क्योंकि उनका चुनाव प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने किया है.

आरोप

सिख गुरुद्वारा न्यायिक आयोग के अध्यक्ष कश्मीर सिंह पट्टी ने घोषणा की थी कि जागीर कौर को एसजीपीसी के अध्यक्ष पद से निलंबित कर दिया गया है और उनकी प्राथमिक सदस्यता भी समाप्त कर दी गई है.

सिख गुरुद्वारा न्यायिक आयोग का आरोप है कि जागीर कौर ने अकाली कार्यकर्ताओं के बच्चों को श्री गुरु रामदास मेडिकल कॉलेज में एनआरआई कोटे से दाख़िला दिलवा दिया जिससे लगभग 2.5 करोड़ रुपए का नुक़सान हुआ.

बीबी जागीर कौर का आरोप था उनके ख़िलाफ़ यह कार्रवाई प्रदेश के कांग्रेसी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के इशारे पर की गई.

शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी को 'सिखों की संसद' भी कहा जाता है. सिखों के ज़्यादातर गुरुद्वारों पर इसका ही नियंत्रण है.

जागीर कौर पहले भी एसजीपीसी की अध्यक्ष रह चुकीं हैं. माना जाता है कि जागीर कौर को शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल का समर्थन हासिल है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>