|
जगीर कौर एसजीपीसी की अध्यक्ष बनीं | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पंजाब में शिरोमणि अकाली दल की वरिष्ठ नेता बीबी जगीर कौर को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) का अध्यक्ष चुन लिया गया है. एसजीपीसी को सिखों का 'छोटा संसद' भी कहा जाता है. सिखों के ज़्यादातर गुरुद्वारों पर इसका ही नियंत्रण होता है. अमृतसर में एसजीपीसी की आम सभा में अध्यक्ष का चुनाव हुआ. जगीर कौर पहले भी एसजीपीसी की अध्यक्ष रह चुकीं हैं. अपनी बेटी की हत्या के आरोप में जगीर कौर के ख़िलाफ़ मुक़दमा चल रहा है. केंद्रीय जाँच एजेंसी सीबीआई ने इस मामले की जाँच की और हत्या के लिए जगीर कौर को ही ज़िम्मेदार ठहराया था. सीबीआई का कहना था कि जगीर कौर अपनी बेटी हरप्रीत की अपने गाँव के ही एक लड़के के साथ हुई गुप्त शादी के ख़िलाफ़ थी. जगीर कौर को शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल का समर्थन हासिल था. 182 सदस्यीय नव-निर्वाचित एसजीपीसी की आम सभा में 131 सदस्य शिरोमणि अकाली दल के हैं. शिरोमणि अकाली दल ने पार्टी अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल को अध्यक्ष चुनने के लिए अधिकृत किया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||