| कट्टरपंथियों के ख़िलाफ़ व्यापक अभियान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में इस्लामी कट्टरपंथियों के ख़िलाफ़ एक देशव्यापी अभियान में अनेक लोगों को गिरफ़्तार किया है. पुलिस के अनुसार इनमें से कुछ से लंदन बम हमलों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है. इस्लामाबाद से बीबीसी के एक संवाददाता के अनुसार गिरफ़्तारियाँ कराची, लाहौर, फ़ैसलाबाद और पाकपत्तन में की गई है. शुक्रवार को राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने इस्लामी चरमपंथियों के ख़िलाफ़ नए सिरे से कार्रवाई शुरू करने की घोषणा की थी. वह बुधवार को राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं. देशव्यापी अभियान मंगलवार को राजधानी इस्लामाबाद की दो मस्जिदों पर पुलिस ने छापे मारे, लेकिन वहाँ इमामों को हिरासत में नहीं लिया जा सका. इमामों के भूमिगत हो जाने की ख़बर है. जबकि कराची में पुलिस ने सांप्रदायिक घृणा फैलाने के आरोप में तीन प्रकाशनों को बंद करा दिया है. इस बीच पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत की पुलिस ने इस्लामी चरमपंथी संगठनों के ख़िलाफ़ बुधवार से एक नया अभियान शुरू करने की घोषणा की है. मंगलवार की देशव्यापी कार्रवाई में गिरफ़्तार किए गए लोगों की कुल संख्या के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है. पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री आफ़ताब अहमद ख़ान शेरपाओ ने कहा है कि देश के विभिन्न हिस्सों से इस बारे में जानकारी मँगाई जा रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||