BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 16 जुलाई, 2005 को 09:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चरमपंथियों के ख़िलाफ़ बड़ा अभियान
इस्लामी छात्र
लंदन धमाकों के एक हमलावर ने पाकिस्तान में कुछ दिन शिक्षा पाई थी
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने आतंकवाद विरोधी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए चरमपंथियों के ख़िलाफ़ एक बड़ा अभियान चलाने का आदेश दिया है.

परवेज़ मुशर्रफ़ ने इस अभियान के तहत ऐसी किताबों, पत्र-पत्रिकाओं, सीडी वग़ैरा को भी ज़ब्त करने के आदेश दिए हैं जिनसे नफ़रत को बढ़ावा मिलने की आशंका है.

इस तरह की सामग्री दिसंबर 2005 तक बाज़ारों से हटाने के आदेश दिए गए हैं.

इससे पहले परवेज़ मुशर्रफ़ ने लंदन में सात जुलाई को हुए बम धमाकों की जाँच में पूरा समर्थन और सहयोग देने का भरोसा दिलाया था.

इस बीच पाकिस्तान के शिक्षा मंत्री ने कहा कि हो सकता है कि देश में कुछ ऐसे मदरसे हों जिनके बारे में सरकार को पूरी जानकारी नहीं हो.

राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने ग़ैरक़ानूनी इस्लामी गतिविधि के ख़िलाफ़ अभियान की घोषणा करते हुए कहा, "सरकार अतिवादी गतिविधियों को सहन नहीं करेगी और आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई बिना डिगे और पूरी ताक़त के साथ जारी रहेगी."

परवेज़ मुशर्रफ़ ने सुरक्षा बलों को आदेश दिया कि वे चरमपंथी गुटों को चंदा इकट्ठा करने और हथियारों का दिखावा करने से रोकें.

राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने यह बात देश के ज़िला पुलिस अधिकारियों की बैठक में कही.

कराची में बीबीसी संवाददाता आमिर अहमद ख़ान का कहना है कि ज़िला पुलिस अधिकारियों की यह बैठक क्यों बुलाई गई थी, इस बारे में कुछ जानकारी नहीं है.

लेकिन संवाददाता का कहना है कि हो सकता है कि यह लंदन में हुए धमाकों में हमलवारों का पाकिस्तान के साथ संबंध से उभरे हालात के मद्देनज़र बुलाई गई है और इससे आतंकवाद विरोधी अभियानों में और मज़बूती मिल सकेगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>