|
पुलिस ने संदिग्ध 'हमलावरों' की पहचान की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन में आतंकवाद निरोधक इकाई की पुलिस ने कहा है कि उन्होंने लंदन में पिछले हफ़्ते हुए बम धमाकों के चारों संदिग्ध हमलावरों की पहचान कर ली है. पुलिस का कहना है कि चारों संदिग्ध हमलावर ब्रितानी नागरिक हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पीटर क्लार्क ने कहा है कि इस बात के पुख़्ता सबूत हैं कि एक हमलावर धमाके में मारा गया. पुलिस का ये भी मानना है कि हो सकता है कि दो अन्य हमलावर भी धमाके में मारे गए हों. अधिकारियों ने बीबीसी को बताया है कि वे निश्चित तौर पर ये कह सकते हैं कि हमलावर अकेले काम नहीं कर रहे थे. चारों संदिग्ध हमलावरों की पहचान में विस्तृत ख़ुफ़िया जानकारी और फ़ॉरेन्सिक विज्ञान का इस्तेमाल किया गया. हमले के दिन किंग्स क्रॉस स्टेशन पर क्लोज़ सर्किट टीवी कैमरे के वीडियो फ़ुटेज ने भी पहचान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 'घटनाक्रम' पुलिस के मुताबिक़ चार में से तीन लोग वेस्ट यॉर्कशर से आए थे, इन लोगों ने गुरूवार सात जुलाई को रेल यात्रा की थी और लंदन के किंग्स क्रॉस स्टेशन पर पहुँचे थे. इन लोगों को किंग्सक्रॉस स्टेशन पर एक साथ देखा गया था, पुलिस ने बताया है कि जिस समय ये लोग एक साथ देखे गए उस समय सुबह के लगभग साढ़े आठ बजे थे जबकि पहला हमला आठ बजकर 49 मिनट पर हुआ. पुलिस का कहना है कि हमले में शामिल तीन लोगों के घरों पर भी लीड्स में आज सुबह छापे मारे गए हैं जिसमें पुलिस को विस्फोटक सामग्री प्राप्त हुई है. जिन चार लोगों को हमलावर माना जा रहा है उनमें से एक के रिश्तेदार ने गुरूवार के धमाके के फ़ौरन बाद पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. पुलिस का कहना है कि इन लोगों को बम धमाकों से जोड़ने वाले सबूत भी मिले हैं. विस्फोट स्थलों के पास से ऐसी चीज़ें मिली हैं जिनसे पता चल रहा है कि इन चारों व्यक्तियों में से किसने कहाँ धमाका किया था. दावा मेट्रोपॉलिटन पुलिस का कहना है कि इन संदिग्ध हमलावरों के निजी सामान रेल के डिब्बों और धमाके में तबाह होने वाली बस में मिले हैं जिनसे यह पता चलता है कि वे धमाके से जुड़े हैं.
पुलिस ने लूटन की एक कार पार्क में खड़ी एक कार की भी पहचान कर ली है जिसे हमलावरों से जुड़ा बताया जा रहा है. लूटन में पुलिस को कार में से भी विस्फोटक सामग्री प्राप्त हुई थी, लूटन में पार्किंग में पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने कई नियंत्रित धमाके किए हैं. पुलिस ने अभी तक इन कथित हमलावरों का नाम नहीं बताया है लेकिन इतना कहा गया है कि ये सभी लोग ब्रितानी नागरिक थे. पुलिस ने इस जाँच में सहायता के लिए आम जनता को धन्यवाद दिया, पुलिस ने बताया कि उसके आतंकवाद विरोधी हॉटलाइन पर हज़ारों फोन कॉल आए जिनसे कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिलीं. पुलिस ने लगभग 2500 सीसीटीवी वीडियो टेप देखे और हज़ारों लोगों के बयान दर्ज किए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||