|
'चुनावों से पहले हमलों की सूचना दी थी' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने ब्रिटेन को ब्रितानी चुनावों से पहले वहाँ संदिग्ध चरमपंथी हमलों की योजना की ख़बर दी थी. पाकिस्तान के आंतरिक सुरक्षा मंत्री आफ़ताब अहमद शेरपाओ ने कहा है कि पाकिस्तान की सरकार ने इस साल ब्रितानी सरकार को ये जानकारी प्रदान की थी. उनका कहना था कि इसके बाद ब्रिटेन और कनाडा समेत कई देशों में ग़िरफ़्तारियाँ हुई थीं. उनका कहना था कि उस जानकारी के कारण 'चरमपंथियों की योजना विफल हो गई' थी. शेरपाओ ने कहा कि पाकिस्तान ब्रिटेन के साथ हाल के लंदन में हुई धमाकों के बाद भी सहयोग कर रहा है. उनका कहना था, "ये उचित नहीं होगा कि मैं ब्रिटेन के साथ धमाकों के बारे में हो रहे सहयोग पर विशेष जानकारी सार्वजनिक करूँ लेकिन हमारे पास जो भी उचित जानकारी है वह हम ब्रितानी सरकार को देंगे." ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने इस विषय में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||