|
'हमलावर ने पाकिस्तान में तालीम पाई' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि एक हफ़्ता पहले लंदन में बम हमला करने वाला एक व्यक्ति कुछ अर्से के लिए पाकिस्तान गया था. हालाँकि वे अभी यह नहीं बता पा रहे हैं कि शहज़ाद तनवीर कहाँ-कहाँ गया और किस-किस से मिला. उनका कहना है कि वह दो बार पाकिस्तान गया और वहाँ कुल चार महीने रहा. बुधवार को तनवीर के एक रिश्तेदार ने कहा था कि वह मज़हबी तालीम के लिए पाकिस्तान गया था और वहाँ उसने एक मदरसे में शिक्षा प्राप्त की. ब्रिटेन के विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ ने इस तरह की ख़बरें मिलने के बाद पाकिस्तान में चल रहे मदरसों को लेकर चिंता जताई है कि एक हमलावर ने वहाँ तालीम हासिल की थी. उधर पुलिस ने एक बस में हमला करने के दोषी व्यक्ति की सीसीटीवी के ज़रिए ली गई तस्वीरें जारी की हैं. स्कॉटलैंड यार्ड की आतंकवाद-निरोधक शाखा का कहना है कि किसी ने भी 18 वर्षीय हसीब हुसैन को देखा हो तो वह पुलिस को इत्तिला करे. बृहस्पतिवार को बम हमलों का एक हफ़्ता पूरा होने के मौक़े पर लंदन और यूरोप के अन्य शहरों में दो मिनट का मौन रख कर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||