|
'हमारा सब कुछ लुट गया' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लंदन में हुए धमाकों से संबंधित बताए जाने वाले एक संदिग्ध हमलावर के रिश्तेदार का कहना है कि उनका 'परिवार ये ख़बर सुनकर तबाह हो गया है.' पुलिस ने तीन कथित हमलावरों की पहचान की है जो उनके मुताबिक पाकिस्तानी मूल के ब्रितानी नागरिक थे. पुलिस के अनुसार ब्रिटेन में पैदा हुए 22 वर्षीय शहज़ाद तनवीर, लीड्स मे ही रहने वाले 18 वर्षीय हासिब मीर हुसैन और लीड्स में ही रहने वाले तीस वर्षीय मोहम्मद सादिक़ ख़ान ने धमाकों को अंजाम दिया था. एक चौथे व्यक्ति की पहचान अभी पुलिस ने सार्वजनिक नहीं की है. शहज़ाद तनवीर के रिश्तेदार बशीर अहमद का कहना था कि उनका पूरा परिवार इस ख़बर का सामना करने का साहस जुटा रहा है कि शहज़ाद आत्मघाती हमलावर हो सकता है. उनका कहना था, "ये काम उसका नहीं है. ये तो उसे कवच बनाकर काम कर रही ताक़तों का काम होगा." उनसे इस विषय में और पूछे जाने पर वे बोले, "हमारा तो सब कुछ लुट गया." अहमद का कहना था कि उनका भतीजा इस साल मज़हबी पढ़ाई करने के लिए पाकिस्तान गया था. सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि इस बात की पूरी संभावना है कि इन लोगों को कोई और राय दे रहा हो. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||