|
धमाकों की जाँच के सिलसिले में छापे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन की राजधानी लंदन में पिछले सप्ताह हुए धमाकों की जाँच के सिलसिले में आतंकवाद निरोधक इकाई के पुलिसकर्मियों ने बकिंघमशायर में एक घर पर छापा मारा है. बुधवार की रात एल्सबरी स्थित एक घर पर पुलिस ने छापा मारा और तलाशी ली. स्कॉटलैंड यॉर्ड के एक प्रवक्ता ने बताया कि फ़ॉरेन्सिक जाँच पूरा होने में अभी कुछ समय लगेगा. स्थानीय समय के मुताबिक़ शाम सात बजे पुलिस ने छापा मारना शुरू किया लेकिन अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है. माना जा रहा है कि यहाँ से कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है. मेट्रोपोलिटन पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि अब विस्तार से फ़ॉरेन्सिक जाँच की जाएगी. तलाशी प्रवक्ता ने बताया, "हम इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि आतंकवाद निरोधक इकाई के अधिकारियों ने टेम्स वैली पुलिसकर्मियों के साथ बकिंघमशायर के एक घर पर छापा मारा." एक स्थानीय निवासी निकोलस डोए ने बताया कि उनके परिवार और आसपास के निवासियों को हटाया नहीं गया है. उन्होंने बताया कि आसपास के घरों में शांति बनी हुई है. अभी पुलिस ने ये नहीं बताया है कि इस घर की तलाशी क्यों ली गई. एक स्थानीय काउंसिलर निकनाम हुसैन ने बताया कि उन्हें लगता है कि लूटन में मंगलवार को हुई तलाशी से ही यहाँ हो रही तलाशी के तार जुड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें जो जानकारी है उसके मुताबिक़ यह घर उस व्यक्ति का है जिसे लूटन स्टेशन के बाहर मिली कार से संबद्ध माना जा रहा है. पुलिस ने मंगलवार को लूटन स्टेशन की कार पार्किंग में खड़ी इस कार में नियंत्रित धमाके किए थे और उसे वहाँ से विस्फोटक सामग्री भी मिली थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||