|
ब्रिटेन अन्य देशों को दोष न दे: पाकिस्तान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान का कहना है कि ब्रिटेन अन्य देशों को कथित आत्मघाती हमलावरों के विचारों को प्रभावित करने के लिए दोष न दे. संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के दूत मुनीर अकरम का कहना था कि अन्य देशों को दोष देने की जगह ब्रिटेन को अपने घर में समस्याओं को सुलझाना चाहिए. जिन युवकों को पुलिस लंदन बम धमाकों के लिए ज़िम्मेदार मानती है उनमें से एक ने लाहौर के एक मदरसे में दो महीने तक तालीम पाई थी. उधर पाकिस्तान की सरकार ने कहा है कि वह देश में मदरसों पर कड़ी निगरानी रखेगी. 'ब्रिटेन में बिताए वर्ष' बीबीसी के साथ बातचीत में मुनीर अकरम का कहना था कि वे इससे इनकार नहीं कर रहे कि उनका देश चरमपंथियों से संबंधित समस्याओं से जूझ रहा है. लेकिन उनका ये भी कहना था कि ब्रिटेन में भी धार्मिक कट्टरपंथी मौजूद हैं और अब तो वहाँ पैदा हुए आत्मघाती हमलावर भी सामने आए हैं जिससे पता चलता है ब्रिटेन में भी 'आतंकवाद' पनप रहा है. लेकिन संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के दूत मुनीर अकरम ने इससे इनकार किया कि वह युवक केवल मदरसे में जाने के कारण अतिवादी विचारधारा के पक्षधर बन गया होगा.
उनका कहना था कि यदि ये युवक मदरसे में गए भी होंगे तब भी उन्होंने वहाँ उतना समय नहीं बिताया होगा कि वे अचानक अतिवादी बन जाएँ. मुनीर अकरम का कहना था कि संभावना ये है कि ब्रिटेन में बिताए गए कई वर्षों का उनके दिमाग और विचारों पर ज़्यादा असर रहा होगा और ब्रिटेन को 'आतंकवाद' को ख़त्म करने के लिए अपने समाज को बेहतर समझना चाहिए. इस संदर्भ में उन्होंने ब्रितानी समाज की मुख्यधारा में मुसलमानों के पूरी तरह शामिल होने में आने वाली मुश्किलों का भी ज़िक्र किया. 'जेहाद का प्रचार नहीं' उधर पाकिस्तान की सरकार ने ये बताने से इनकार कर दिया है कि क्या उनकी जाँच में पाया गया कि एक कथित हमलावर ने जिस मदरसे में तालीम पाई वह एक प्रतिबंधित संगठन का है. पाकिस्तान के आंतरिक सरक्षा के मंत्री अफ़ताब ख़ान शेरपाओ ने बीबीसी को बताया कि यदि किसी भी मदरसे को जेहाद इत्यादी की सीख देते पाया गया तो सरकार कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार इस विषय में चर्चा करेगी कि राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के जेहाद का प्रचार करने वाले चरमपंथी संगठनों के नेताओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई के आदेश को कैसे लागू किया जाए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||