|
मदरसे से हमलावर के बारे में पूछताछ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के लाहौर शहर के एक मदरसे ने इस बात से इनकार किया है कि लंदन के बम हमलों में शामिल एक हमलावर ने वहाँ पढ़ाई की थी. जामिया मंज़ूर उल इस्लाम मदरसे के अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है और उन्होंने इस बात से इनकार किया है शहज़ाद तनवीर ने कभी मदरसे से तालीम ली थी. पाकिस्तानी अधिकारियों ने पंजाब प्रांत के एक अन्य शहर फ़ैसलाबाद में भी कई लोगों से पूछताछ की है. पाकिस्तानी अधिकारियों ने गुरूवार को इस बात की पुष्टि की थी कि तनवीर शहज़ाद 2003 से 2005 के बीच दो बार पाकिस्तान आया था लेकिन पाकिस्तान में वह कहाँ रहा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. बाद में पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि वह लाहौर और फ़ैसलाबाद गया था जहाँ उसके रिश्तेदार रहते हैं. पाकिस्तान के अधिकारी दोनों शहरों में संबंधित लोगों और मदरसे के अधिकारियों-छात्रों से पूछताछ कर रहे हैं ताकि शहज़ाद तनवीर की गतिविधियों के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा सके. सबसे ज़्यादा ध्यान जामिया मंज़ूर उल इस्लाम पर दिया जा रहा है क्योंकि पाकिस्तान में माना जाता है कि इस मदरसे से कई चरमपंथी तालीम हासिल कर चुके हैं. मदरसे के एक प्रवक्ता ने साफ़ शब्दों में तनवीर को जानने से इनकार कर दिया, "इस नाम का कोई व्यक्ति न कभी यहाँ आया और न ही हम ऐसे किसी व्यक्ति को जानते हैं." मदरसे के प्रवक्ता ने कहा, "हमने ग्यारह सितंबर की घटना के बाद से विदेशी छात्रों को दाख़िला देना बंद कर दिया है." खंडन पाकिस्तान की सरकार ने इन रिपोर्टों को ग़लत बताया है कि तनवीर की गतिविधियों से संबंधित जाँच के सिलसिले में किसी को गिरफ़्तार किया गया है. पाकिस्तान के सूचना मंत्री शेख़ रशीद अहमद ने कहा, "हम ब्रिटेन की सरकार को जाँच में सहयोग दे रहे हैं लेकिन ब्रितानी सरकार ने हमें कोई जानकारी नहीं दी है." बीबीसी और कुछ अन्य समाचार माध्यमों को जानकारी मिली थी कि ख़ुफ़िया अधिकारियों ने चार लोगों को हिरासत में रखा है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की गई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||